रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
बच्चों के बीच मामली कहासुनी से उपजे विवाद में बात मारपीट से तमंचा दिखाकर धमकाने तक पहुच गई। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने पिता पुत्र समेत सात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
भदईपुरा वार्ड नंबर 14 निवासी पिंटू यादव पुत्र तिरम यादव ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 11 नवंबर को उनके भाई विशाल यादव और सुमित यादव एक शादी समारोह से घर लौट रहे थे। भदईपुरा प्राइमरी स्कूल के समीप ही शंकर यादव के बेटे प्रशांत यादव और सुमित यादव की किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। प्रशांत यादव ने पिता शंकर यादव, भाई अभय यादव, शंकर , संजय और इक्का के साथ मिलकर उनके दोनो भाइयों को घेर लिया। जिसके बाद लाठी डंडो से उनके साथ मारपीट की। मारपीट के कारण दोनो भाई बेहोश हो गए। जानकारी मिलने पर वह अपनी बहन मोहिनी भाई सचिन और मां नन्ही के साथ मौके पर गए। पुलिस से शिकायत करने की बात पर आरोपियों ने तमंचा निकाल कर धमकाते हुए सभी को दौड़ा कर पीटा। घटना के कुछ देर बाद वह अपने भाइयों को जिला अस्पताल ले गए। गंभीर रूप से घायलों को सुुशाीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया। पुलिस ने सभी सात आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।