बेबाक चर्चा
धनबाद/रांची: झारखंड के धनबाद जिले में बुधवार को अवैध कोयला खनन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। बाघमारा थाना क्षेत्र के जमुनिया में एक अवैध खदान की चाल (छत) धंसने से 9 मजदूरों की मलबे में दबकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है और मौके पर राहत एवं बचाव कार्य जारी है।
यह हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर अवैध रूप से कोयला निकालने का काम कर रहे थे। हादसा इतना भीषण था कि मजदूरों को संभलने का मौका तक नहीं मिला। फिलहाल, मृतकों की शिनाख्त नहीं हो पाई है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन मौके पर मौजूद हैं।
विधायक सरयू राय ने लगाए गंभीर आरोप
इस बीच, जमशेदपुर पूर्वी से विधायक सरयू राय ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर इस मामले में गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा, “बाघमारा, धनबाद के जमुनिया नामक स्थान पर अवैध खनन के दौरान चाल धंसने से 9 मजदूरों की मौत हो गई है। अवैध खनन माफिया मृतकों का शव निपटाने में लगे हैं।”
उन्होंने यह भी दावा किया कि चुनचुन नामक एक खनन माफिया प्रभावशाली संरक्षण में यह अवैध खनन करा रहा था और उन्होंने इसकी सूचना धनबाद के एसएसपी को दे दी है।
15 दिन पहले रामगढ़ में भी हुआ था ऐसा ही हादसा
झारखंड में अवैध खनन के दौरान मौत का यह पहला मामला नहीं है। अभी 15 दिन पहले ही, 5 जुलाई को रामगढ़ जिले के कुजू इलाके में सीसीएल की करमा परियोजना की एक खुली खदान में भी इसी तरह चाल धंसने से चार लोगों की मौत हो गई थी और चार अन्य घायल हुए थे। इन लगातार हो रही घटनाओं ने राज्य में चल रहे अवैध खनन के विशाल नेटवर्क और इसमें शामिल मजदूरों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।