Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

भोपाल: ‘पतला होने की दवा’ के नाम पर छात्राओं को बना रहे थे नशेड़ी, MD ड्रग्स गिरोह का भंडाफोड़

Spread the love

बेबाक चर्चा  

भोपाल। राजधानी भोपाल में क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे ड्रग्स गिरोह का पर्दाफाश किया है जो कॉलेज की छात्राओं को अपना निशाना बना रहा था। यह गिरोह लड़कियों को ‘वेट लॉस’ यानी पतला होने की दवा के नाम पर एमडी (MD) ड्रग्स देकर नशे की लत लगाता था। पहले उन्हें मुफ्त में ड्रग्स देकर आदी बनाया जाता था, और फिर उन्हें ही अपने नेटवर्क का हिस्सा बनाकर दूसरे युवाओं तक नशे का सामान पहुंचाया जाता था। पुलिस ने गिरोह के दो मुख्य तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से लाखों की ड्रग्स बरामद की है।

दो तस्कर गिरफ्तार, 15 ग्राम से ज्यादा MD ड्रग्स जब्त

क्राइम ब्रांच ने इस मामले में दो तस्करों, 28 वर्षीय सैफुद्दीन (निवासी भोईपुरा) और 28 वर्षीय आशू उर्फ शाहरुख खान (निवासी बाग फरहत अफजा), को गिरफ्तार किया है। उनके कब्जे से 15.14 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त की गई है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 3 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार, शाहरुख खान पर पहले से ही मारपीट, जुआ और आबकारी एक्ट के तहत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वहीं, सैफुद्दीन एक इनामी अपराधी है, जिस पर 5 हजार रुपये का इनाम घोषित था। इस गिरोह के चंगुल में फंसे करीब आधा दर्जन युवक-युवतियों की पहचान कर उन्हें इलाज के लिए नशा मुक्ति केंद्र (रिहैब सेंटर) भेजा गया है।

कैसे फंसाते थे जाल में?

पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि वे कॉलेजों के बाहर, क्लब पार्टियों और प्रमुख चौराहों पर लड़कियों से दोस्ती करते थे। इसके बाद उन्हें स्लिम फिगर, वेट लॉस और चेहरे पर निखार लाने का झांसा देकर एमडी ड्रग्स का सेवन कराते थे। जब लड़कियां नशे की आदी हो जाती थीं, तो उन्हें महंगे दामों पर ड्रग्स बेची जाती थी। जो लड़कियां पैसे नहीं दे पाती थीं, उन्हें मुफ्त ड्रग्स के बदले नए ग्राहक लाने का काम दिया जाता था। इस तरह यह गिरोह कॉलेज छात्राओं का इस्तेमाल कर अपनी ड्रग्स चेन को लगातार बढ़ा रहा था।

आरोपी का राजनीतिक कनेक्शन? जांच में जुटी पुलिस

इस मामले में एक राजनीतिक एंगल भी सामने आया है। गिरफ्तार आरोपी शाहरुख खान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह एक प्रमुख राजनीतिक दल के नेता के साथ पार्टी का गमछा पहने दिखाई दे रहा है। इस तस्वीर को लेकर विपक्षी दलों ने सत्ताधारी पार्टी पर सवाल उठाए हैं। हालांकि, पुलिस ने अभी तक आरोपी के किसी राजनेता से सीधे संबंध होने की पुष्टि नहीं की है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल फोन की जांच की जा रही है और उनकी चैट हिस्ट्री और कॉल डिटेल्स के आधार पर नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों का पता लगाया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top