Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो मुकाबलों में बड़े स्तर पर मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है

Spread the love

बेबाक चर्चा।

उत्तराखंड में चल रहे 38वें राष्ट्रीय खेलों में ताइक्वांडो मुकाबलों में बड़े स्तर पर मैच फिक्सिंग और मेडल की खरीद-फरोख्त का मामला सामने आया है. इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (IOA) की गेम टेक्निकल कंडक्ट कमेटी (GTCC) ने इस मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए प्रतियोगिता के डायरेक्टर ऑफ कंपटीशन (DOC) प्रवीण कुमार को हटा दिया है.

उनकी जगह दिनेश कुमार को नया DOC नियुक्त किया गया है.

इस घोटाले के सामने आने के बाद खेल जगत में हड़कंप मच गया है और IOA ने सख्त रुख अपनाते हुए कड़ी निगरानी बरतने की बात कही है.

IOA ने लिया बड़ा फैसला

IOA द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, GTCC अध्यक्ष सुनैना कुमारी ने प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कमेटी (PMC) की सिफारिशों को स्वीकार कर लिया है. उन्होंने कहा, “यह जरूरी है कि हम PMC की सिफारिशों का पालन करें और राष्ट्रीय खेलों की अखंडता बनाए रखें. हमें यह जानकर भी हैरानी हुई कि प्रतियोगिता के पूर्व निदेशक ने स्वयंसेवकों के सेलेक्श ट्रायल्स में राज्य संघों के पदाधिकारियों, कार्यकारी समिति के सदस्यों और उपकरण विक्रेताओं को शामिल किया था.”

IOA अध्यक्ष पीटी उषा ने भी इस फैसले का सपोर्ट किया. उन्होंने कहा, “खेल भावना को बनाए रखना और सभी प्रतिभागियों को निष्पक्ष मौका देना बेहद जरूरी है.” उन्होंने इस घटनाक्रम को चौंकाने वाला और दुखद बताते हुए कहा, “यह बेहद गंभीर मामला है कि राष्ट्रीय खेलों के पदकों का फैसला खेल के मैदान से बाहर पहले ही कर लिया गया था. IOA अपने खिलाड़ियों की निष्पक्षता बनाए रखने और राष्ट्रीय खेलों की छवि खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाने के लिए तैयार है.”

तीन लाख में बिक रहा था गोल्ड मेडल?

PMC की जांच में खुलासा हुआ है कि भारतीय ताइक्वांडो महासंघ द्वारा नियुक्त कुछ अधिकारी प्रतियोगिता शुरू होने से पहले ही 16 में से 10 भार वर्गों के नतीजे तय कर चुके थे. इस घोटाले में स्वर्ण पदक के लिए तीन लाख रुपये, रजत के लिए दो लाख और कांस्य पदक के लिए एक लाख रुपये की मांग की गई थी. हल्द्वानी में 4 से 8 फरवरी तक होने वाली ताइक्वांडो प्रतियोगिता में कुल 16 क्योरूगी और 10 पूमसे मुकाबले होने हैं, लेकिन इन पर पहले से ही फिक्सिंग के आरोपों का साया मंडरा रहा है.

फिक्सिंग के इन गंभीर आरोपों के बाद IOA ने जांच तेज कर दी है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में और क्या खुलासे होते हैं. इसके साथ यह भी देखने वाली बात होगी कि क्या राष्ट्रीय खेलों की निष्पक्षता को बहाल किया जा सकेगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top