रूद्रपुर। पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल के हरियाणा में हो रहे चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी शमसेर सिंह गोगी जी के प्रचार में शामिल होने के बाद
खामोश पड़े सियासी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है। अपने व्यक्तिगत ताल्लुकातों पर हरियाणा की विधानसभा असंध में कांग्रेस का चुनाव प्रचार करने गए ठुकराल के कदम ने राजनीतिक जानकारों को चौंका दिया है।
उनके इस कदम को लेकर लोग तरह तरह की चर्चाओं में मशगूल है। ठुकराल समर्थक और विरोधी इसे अपनी अपनी नजर से देख रहे हैं। पिछले 2.5 साल से अपनी सियासी जमीन तलाश रहे पूर्व विधायक आज भी पहले जैसे चर्चित हैं। शहर की राजनीती से बड़ा मुकाम हासिल करने के बाद ठुकराल फिलहाल पिछले चुनाव में खोई अपनी सियासी जमीन को पाने की जद्दोजहद में हैं। लेकिन देखना ये है कि आने वाले समय में उनके इस कदम से ऊंट किस करवट बैठता है।
पंचायत चुनाव व नगर निकाय चुनाव के मुहाने पर खड़ी सरकार रूद्रपुर विधानसभा क्षेत्र में राजकुमार ठुकराल की वजह से ह़ोने वाले पार्टी नुक़सान के अंदेशे में हैं।पार्टी का एक धड़ा उनकी वापसी की कोशिश में जुटा हुआ है।
परन्तु रूद्रपुर विधानसभा में जनप्रतिनिधि के व्यक्तिगत राजनीतिक स्वार्थ के चलते कोई कार्यकर्ता इसे सार्वजनिक मंच पर बोलने से कतरा रहा है। लेकिन ठुकराल की सियासी जमीन और उनकी वजह से नफा या नुकसान तो आने वाले चुनाव से तय हो जाएगा। हालांकि ये भी सच है कि हार के बाद भी नगर निगम वार्ड नंबर 36, वार्डनंबर 13 दोनों उपचुनाव ,एव व्यापार मंडल चुनाव में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल अपनी ताकत का एहसास करा चुके हैं।