रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
वनाग्नि का दौर इस साल सीजन शुरू होने से पहले ही जंगलो की हरियाली को लील रहा है। आग की चपेट में आने से ज्योली का जंगल जलकर खाक हो गया। समय रहते आग पर काबू नही पा लिया गया। जिसके कारण समीपवर्ती गांव आग की चपेट में आने से बच गए।
हवालबाग विकासखंड के चौबटिया रेंज के ज्योली गांव के नाप जंगलों में बुधवार शाम करीब चार बजे आग धधक उठी। आग लगने के कारणों का पता नही चल सका। धुंआ उठता देख ग्रामीण आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। ग्रामीणों के अथक प्रयासों के बावजूद गुरूवार को भी जंगल में आग धधकती रही। धीरे धीरे आग गधेरे तक फैल गई । जिस कारण कनैली और खूंट गांव के नाप जंगलों के लिए खतरा पैदा हो गया था। गधेरे की नमी के कारण आग का दायरा आगे नही बढ़ पाया। ग्रामीणों के प्रयास से आग बुझाने में कामयाबी मिली।