बेबाक चर्चा
िच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी विधायक निधि से निर्मित कराए गए चार विकास कार्य जिनकी कुल लागत लगभग 18.11 लाख रुपए है का लोकर्पण किया. इसके तहत किच्छा वार्ड नंबर 10 में सौन्द्रियकरण कार्य लागत 3.20 लाख,वार्ड नंबर 15 रहीम कॉलोनी में सड़क का निर्माण लागत 8.91 लाख,वार्ड नंबर 19 मैडम के गोदाम वाली सड़क लागत 3.89 लाख,ग्राम दोपहरिया में मुकेस गुप्ता के घर से डाक्टर पूरन लला के क्लिनिक तक 50 मीटर सड़क का उद्घाटन लागत 2.11 लाख रुपए के कार्यो का उद्घाटन अपने समस्त साथीयों के साथ फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किये.
इस मौके पर विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा की उनका पूरा प्रयास है कि वे किस प्रकार वे विकास कार्यों से आम जनमानस तक सुविधाएं प्रदान कर सके और सड़कों द्वारा उनके आवागमन को अधिक सुलभ हो सके तथा साथ ही साथ अपना क्षेत्र किस प्रकार उन्नति कर सके वे इसके लिए लगातार प्रयासरत्त है |
इससे पूर्व सभी वार्ड वासियों और ग्राम वासियों द्वारा विधायक तिलक राज बेहड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और आभार जताया इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ओमप्रकाश दुआ, राजेश प्रताप सिंह,सुनील ठाकुर,नजाकत खान, सुनीता कश्यप, गुलशन सिंधी, सईदुल रहमान, मोहम्मद आरिफ, एन यू खान, विनोद पन्त,ओम प्रकाश गंगवार, रजत गंगवार, दानिश मलिक,जस्सी देओल,प्रेमा भट्ट, मिस्बाह उल कुरैशी,छोटेलाल कोली, नितिन शर्मा, अशोक मित्रा, राजू अरोड़ा, भूरा हाजी, तस्लीम राजा,संदीप अरोरा,लक्की मुंजाल,रिजवान अंसारी,सैम मियां,फ़रियाद शाह,फिरदोश सलमानी,धर्मेन्द्र सिन्धी,मुन्ने खान,दलजीत कक्कड़ आदि लोग उपस्थित रहे |