Headline
पार्टी को मजबूत बनाने में हर कार्यकर्ता का योगदानः विकास शर्मा, सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद
अटरिया मंदिर के सचिव अरविंद शर्मा के साथ युवक ने शराब पीकर की अभद्रता
खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत: मुख्यमंत्री योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन एक बार फिर खुले, 1 मई से मिलेगी छात्रवृत्ति
जनता की जान की कीमत कब समझेगी सरकार?सरकार और प्रशासन से सवाल: पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल
श्री शिव शक्ति मंदिर में मूर्तियों की विधि विधान से हुई प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने पर मेयर के किया सम्मानित
मेयर से वार्ता के बाद दलित समाज का धरना समाप्त, ⁠⁠अंबेडकर प्रतिमा के पास लगवाये तीन सीसी कैमरे, अंबेडकर पार्क कल तक होगा खाली, पार्क में गेट लगाने के भी दिये निर्देश
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु, दीपक मेवाड़ी,भूपाल नयाल, नारायण सिंह बरगली, करन बोरा के संयुक्त नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन बी.एस.एन. कार्यालय पर आयोजित किया
विकास की राह में रोड़े क्यों?” प्रणव सिंह जी और देवयानी जी,आप दोनों को सादर नमस्कार।
मुख्य सचिव पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं राधा रतूड़ी उत्तराखंड की नई राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) होंगी

किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने 18 लाख रुपए के 4 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

Spread the love

बेबाक चर्चा 

िच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने अपनी विधायक निधि से निर्मित कराए गए चार विकास कार्य जिनकी कुल लागत लगभग 18.11 लाख रुपए है का लोकर्पण किया. इसके तहत किच्छा वार्ड नंबर 10 में सौन्द्रियकरण कार्य लागत 3.20 लाख,वार्ड नंबर 15 रहीम कॉलोनी में सड़क का निर्माण लागत 8.91 लाख,वार्ड नंबर 19 मैडम के गोदाम वाली सड़क लागत 3.89 लाख,ग्राम दोपहरिया में मुकेस गुप्ता के घर से डाक्टर पूरन लला के क्लिनिक तक 50 मीटर सड़क का उद्घाटन लागत 2.11 लाख रुपए के कार्यो का उद्घाटन अपने समस्त साथीयों के साथ फीता काटकर व नारियल फोड़ कर किये.
इस मौके पर विधायक तिलक राज बेहड़ ने कहा की उनका पूरा प्रयास है कि वे किस प्रकार वे विकास कार्यों से आम जनमानस तक सुविधाएं प्रदान कर सके और सड़कों द्वारा उनके आवागमन को अधिक सुलभ हो सके तथा साथ ही साथ अपना क्षेत्र किस प्रकार उन्नति कर सके वे इसके लिए लगातार प्रयासरत्त है |
इससे पूर्व सभी वार्ड वासियों और ग्राम वासियों द्वारा विधायक तिलक राज बेहड़ का फूल मालाओं से स्वागत किया गया और आभार जताया इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी,निवर्तमान पालिका अध्यक्ष दर्शन कोली, ओमप्रकाश दुआ, राजेश प्रताप सिंह,सुनील ठाकुर,नजाकत खान, सुनीता कश्यप, गुलशन सिंधी, सईदुल रहमान, मोहम्मद आरिफ, एन यू खान, विनोद पन्त,ओम प्रकाश गंगवार, रजत गंगवार, दानिश मलिक,जस्सी देओल,प्रेमा भट्ट, मिस्बाह उल कुरैशी,छोटेलाल कोली, नितिन शर्मा, अशोक मित्रा, राजू अरोड़ा, भूरा हाजी, तस्लीम राजा,संदीप अरोरा,लक्की मुंजाल,रिजवान अंसारी,सैम मियां,फ़रियाद शाह,फिरदोश सलमानी,धर्मेन्द्र सिन्धी,मुन्ने खान,दलजीत कक्कड़ आदि लोग उपस्थित रहे |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top