रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
किच्छा रुद्रपुर रिंग रोड पर निर्माण के दौरान एक मजदूर की संदिग्ध परिस्तिथियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, ग्राम मुजवाहा जिला मुजफ्फरनगर बिहार निवासी 55 वर्षीय बजनाथ सैनी पुत्र तपेश्वर सैनी अपने कुछ साथियों के साथ खानपुर में किराये में रहते थे। करीब डेढ़ माह से किच्छा.रुद्रपुर रिंग रोड पर कार्य कर रहे थे। बजनाथ के बेटे धर्मेंद्र ने बताया कि मंगलवार को उनके पिता काम पर गए थे। शाम के समय वह अचानक बेहोश हो गए थे। यह देख उनके साथी मजदूरों ने उसे निजी अस्पताल ले कर गए। यहां चिकित्सकों ने उनको रेफर कर दिया। जिला अस्पताल ले जाने पर वह चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। वहीं बजनाथ के चार बेटे और दो बेटियां है पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कारण का स्पष्ट होंगे।