बेबाक चर्चा
देहरादून। उत्तराखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया जारी है और 18 जुलाई को होने वाली मतगणना से पहले प्रदेश में आदर्श आचार संहिता सख्ती से लागू है। चुनाव को निष्पक्ष और प्रलोभन मुक्त संपन्न कराने के लिए पुलिस और आबकारी विभाग लगातार सघन चेकिंग अभियान चला रहे हैं। इसी क्रम में अब तक प्रदेश भर में बड़ी कार्रवाई करते हुए 14.22 करोड़ रुपये से अधिक की अवैध नकदी, शराब, नशीले पदार्थ और कीमती धातुएं ज़ब्त की गई हैं।
शराब और ड्रग्स पर बड़ी चोट
आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 16 जुलाई तक चलाए गए अभियान में पुलिस और आबकारी विभाग ने मिलकर कुल 19,215.95 लीटरअवैध शराब ज़ब्त की है, जिसकी अनुमानित बाज़ार कीमत 98,97,810 रुपये है। इसके अतिरिक्त, नशीले पदार्थों के खिलाफ भी बड़ी सफलता मिली है। अभियान के दौरान कुल 28.39 किलोग्राम मादक पदार्थ पकड़ा गया है, जिसकी अंतर्राष्ट्रीय बाज़ार में कीमत 12,94,08,809 रुपये आंकी गई है।
16 जुलाई को हुई विशेष कार्रवाई
अकेले 16 जुलाई को ही पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त कार्रवाई में लाखों की शराब और ड्रग्स पकड़ी। पुलिस ने 763.30 लीटरअवैध शराब (कीमत ₹5,17,033) और 1.59 किलोग्राम नशीले पदार्थ (कीमत ₹13,00,200) ज़ब्त किए। वहीं, आबकारी विभाग ने भी 653.70 लीटर शराब (कीमत ₹5,58,456) बरामद की।
अधिकारियों का कहना है कि पंचायत चुनाव की मतगणना तक यह अभियान और भी तेज किया जाएगा ताकि किसी भी तरह से मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिशों को नाकाम किया जा सके। प्रदेश की सीमाओं पर विशेष निगरानी रखी जा रही है और हर आने-जाने वाले वाहन की सघन तलाशी ली जा रही है। अब तक ज़ब्त की गई सभी वस्तुओं की कुल कीमत 14,22,38,719 रुपये पहुंच गई है।