बेबाक चर्चा
उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। त्रेहगाम क्षेत्र के दरिबल मरहमा इलाके में सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने एक बड़े सर्च ऑपरेशन के दौरान हथियारों और गोला-बारूद का जखीरा बरामद किया है। सुरक्षा एजेंसियों का मानना है कि इस कार्रवाई से क्षेत्र में एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम कर दिया गया है।
आतंकियों के मंसूबों पर फिरा पानी
सुरक्षा एजेंसियों को खुफिया जानकारी मिली थी कि इलाके में कुछ आतंकियों ने भारी मात्रा में हथियार छिपा रखे हैं। इसी सूचना के आधार पर सेना और पुलिस की टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला और दरिबल मरहमा इलाके को घेरकर सघन तलाशी अभियान चलाया। इस दौरान, एक गुप्त ठिकाने से एक AK-47 राइफल, कई पिस्तौल, मैगजीन और बड़ी संख्या में कारतूस बरामद हुए।
सर्च ऑपरेशन जारी, दहशतगर्दों की तलाश
सुरक्षाबलों का मानना है कि बरामद किए गए इन हथियारों का इस्तेमाल किसी बड़ी आतंकी वारदात को अंजाम देने के लिए किया जाना था। फिलहाल, पूरे इलाके को सील कर दिया गया है और सर्च ऑपरेशन जारी है ताकि अगर कोई आतंकी वहां छिपा हो तो उसे पकड़ा जा सके। सुरक्षाबलों की इस मुस्तैदी और समय पर की गई कार्रवाई ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वे जम्मू-कश्मीर की शांति और सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।