मशहूर कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे पर एक बार फिर जानलेवा हमला हुआ है। कनाडा के सरे शहर में मौजूद ‘कैप्स कैफे’ पर बुधवार, 7 अगस्त की देर रात अज्ञात हमलावरों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने इस हमले की जिम्मेदारी लेते हुए मुंबई में अगला हमला करने की खुली धमकी दी है। एक महीने के भीतर कैफे पर यह दूसरा हमला है, जिससे कपिल शर्मा और उनके परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।
यह हमला कपिल शर्मा के उस बयान के ठीक दो दिन बाद हुआ है, जिसमें उन्होंने कहा था कि “वह और उनका परिवार डरने वाले नहीं हैं।”
देर रात हुई गोलीबारी, बाल-बाल बचे कर्मचारी
सरे पुलिस के अनुसार, उन्हें स्थानीय समयानुसार देर रात लगभग 1:50 बजे 120 स्ट्रीट के 8400 ब्लॉक में गोलीबारी की सूचना मिली। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने पुष्टि की कि कैफे को निशाना बनाकर कई राउंड फायरिंग की गई है। हमले के वक्त कैफे के कर्मचारी अंदर ही मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई हताहत नहीं हुआ। गोलियों से कैफे की खिड़कियों और संपत्ति को भारी नुकसान पहुंचा है। इस कैफे का संचालन कपिल शर्मा की पत्नी गिन्नी चतरथ करती हैं।
बिश्नोई गैंग ने सोशल मीडिया पर दी धमकी
फायरिंग के कुछ ही घंटों बाद एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी फैला दी। पोस्ट में लॉरेंस बिश्नोई और गोल्डी ढिल्लों गैंग ने हमले की जिम्मेदारी लेते हुए लिखा, “जय श्री राम, सत श्री अकाल। आज सरे में कपिल शर्मा के कैप्स कैफे पर हुई फायरिंग की जिम्मेदारी गोल्डी ढिल्लों और लॉरेंस बिश्नोई गैंग लेते हैं। हमने टारगेट को कॉल किया था, लेकिन रिंग नहीं सुनी। अब भी नहीं माना, तो अगली कार्रवाई मुंबई में होगी।” इस धमकी ने मामले को और गंभीर बना दिया है और इसे मुंबई पुलिस के लिए भी एक सीधी चेतावनी के तौर पर देखा जा रहा है।
एक महीने में दूसरा हमला
गौरतलब है कि इससे पहले 9 जुलाई 2025 को भी इसी कैफे पर गोलियां चलाई गई थीं। 4 जुलाई को कैफे के लॉन्च होने के बाद से ही यह गैंगस्टरों के निशाने पर है। मुंबई पुलिस और कनाडाई सुरक्षा एजेंसियां दोनों हमलों के बीच के संबंध और मकसद की जांच में जुट गई हैं। वायरल हुए एक वीडियो में दर्जनभर से ज्यादा गोलियों की आवाजें सुनाई दे रही हैं, जो हमले की भयावहता को दर्शाती हैं। पुलिस की फ्रंटलाइन इन्वेस्टिगेटिव सपोर्ट टीम मामले की गहनता से जांच कर रही है।