Headline
मेयर से वार्ता के बाद दलित समाज का धरना समाप्त अंबेडकर प्रतिमा के पास लगवाये तीन सीसी कैमरे
महापौर ने किया कलश यात्रा का शुभारंभ
बिल्डर के खिलाफ पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश पनेरु ने युवाओं के साथ मिलकर दिया धरना
उत्तराखंड में सड़क हादसों का कहर: तीन दिन, 14 मौतें, कब थमेगा यह रक्तपात?क्या कहती हैं ये मौतें?
सल्ट में खुशी की लहर: दर्जा राज्य मंत्री बने महेश्वर महरा का 12 अप्रैल को होगा भव्य स्वागत
हरिनाम संकीर्तन में गूंजा भक्ति और भाईचारे का स्वर, महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मीना शर्मा ने बताया आध्यात्मिक आयोजनों का महत्व
213 फीट ऊँचे राष्ट्रीय ध्वज का खटीमा में हुआ शिलान्यास, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने किया भूमिपूजन
रालोद ने रुड़की महानगर की कमान सौंपी कपिल त्यागी को, प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र पंत ने सौंपी ज़िम्मेदारी
किच्छा विधायक तिलक राज बेहड़ ने 22 लाख के 3 विकास कार्यों का किया लोकार्पण

खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत: मुख्यमंत्री योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन एक बार फिर खुले, 1 मई से मिलेगी छात्रवृत्ति

Spread the love

बेबाक चर्चा 

उत्तराखंड के उदीयमान खिलाड़ियों के लिए खुशखबरी है। मुख्यमंत्री उदीयमान उन्नयन योजना और मुख्यमंत्री खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन एक बार फिर से खोले जा रहे हैं। पहले इन योजनाओं के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च थी, लेकिन कई जिलों से आई खिलाड़ियों की समस्याओं को देखते हुए खेल मंत्री रेखा आर्या ने आवेदन प्रक्रिया को कुछ दिन और बढ़ाने के निर्देश दिए हैं।

खेल मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देश्य अधिक से अधिक खिलाड़ियों को इन योजनाओं का लाभ देना है। उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि 30 अप्रैल तक पात्र खिलाड़ियों का चयन हर हाल में पूरा किया जाए, ताकि 1 मई से प्रोत्साहन राशि डीबीटी के माध्यम से भेजी जा सके।

योजनाओं के लाभ:

  • उदीयमान उन्नयन योजना: 8 से 14 वर्ष के चयनित खिलाड़ियों को 1500 रुपये प्रति माह छात्रवृत्ति।
  • खिलाड़ी प्रोत्साहन योजना: 14 से 23 वर्ष के खिलाड़ियों को 10,000 रुपये खेल उपकरणों के लिए और 2000 रुपये मासिक छात्रवृत्ति।

इस मौके पर खेल मंत्री ने यह भी जानकारी दी कि उत्तराखंड की पहली स्पोर्ट्स यूनिवर्सिटी से जुड़ी अड़चनों को दूर कर लिया गया है और अब इसका शिलान्यास 29 अगस्त 2025, राष्ट्रीय खेल दिवस तक कराने का लक्ष्य तय किया गया है। साथ ही चंपावत में गर्ल्स स्पोर्ट्स कॉलेज की प्रगति की समीक्षा भी की गई।

राष्ट्रीय खेलों के पदक विजेताओं के लिए इनाम का ऐलान जल्द

राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड को पदक दिलाने वाले खिलाड़ियों के लिए भी बड़ी घोषणा की गई है। खेल मंत्री रेखा आर्या ने निर्देश दिए कि ऐसे खिलाड़ियों से जल्द आवेदन मंगवाकर नगद इनाम राशि वितरित की जाए।

  • स्वर्ण पदक पर 12 लाख रुपये प्रति पदक
  • कांस्य पदक पर 6 लाख रुपये

खिलाड़ियों के हित में लिए गए इन फैसलों से निश्चित रूप से राज्य में खेल प्रतिभाओं को नई उड़ान मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top