Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

# बालावाली में मांस से लदी गाड़ी ने गाय को मारी टक्कर, उग्र भीड़ ने लगाई आग

Spread the love

बेबाक चर्चा

**बालावाली, उत्तराखंड:** लक्सर-बिजनौर मार्ग पर सोमवार तड़के उस वक्त तनाव फैल गया, जब मांस से लदी एक पिकअप गाड़ी ने बालावाली गांव के पास एक पालतू गाय को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना के बाद मौके पर जमा हुई भीड़ ने गाड़ी को घेर लिया और उसमें मांस देखकर उग्र हो गई। आक्रोशित ग्रामीणों ने गाड़ी में आग लगा दी, जिसके बाद पुलिस को लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर करना पड़ा।

 

### क्या है पूरा मामला?

 

यह घटना सोमवार तड़के की है। जानकारी के अनुसार, लक्सर से बिजनौर के डुमनपुरी की ओर जा रही एक पिकअप गाड़ी ने बालावाली गांव के सामने सड़क पार कर रही एक पालतू गाय को टक्कर मार दी, जिससे गाय की मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना होते ही आसपास के ग्रामीण मौके पर आ गए और उन्होंने गाड़ी को घेर लिया।

 

जब ग्रामीणों ने गाड़ी का पिछला दरवाजा खोलकर देखा, तो उसमें बड़ी मात्रा में मांस लदा हुआ था। मांस देखते ही ग्रामीण भड़क गए और उनमें गुस्सा भड़क उठा।

 

### उग्र भीड़ और पुलिस का लाठीचार्ज

 

गाड़ी में मांस होने की खबर जंगल की आग की तरह पूरे इलाके में फैल गई। देखते ही देखते सैकड़ों ग्रामीण घटनास्थल पर जमा हो गए और गाड़ी में प्रतिबंधित पशु का मांस होने का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही खानपुर एसओ धर्मेंद्र राठी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे।

 

पुलिस ने ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की बात नहीं मानी और देखते ही देखते गाड़ी में आग लगा दी। हालात को काबू में करने के लिए पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा, जिसके बाद भीड़ तितर-बितर हुई।

 

खानपुर के विधायक उमेश कुमार ने मौके पर पहुँचकर ग्रामीणों को शांत किया और उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर मामला शांत हुआ। पुलिस ने इस मामले में गाड़ी में सवार दो लोगों को हिरासत में लिया है।

 

### मांस की होगी फोरेंसिक जाँच

 

खानपुर के एसओ धर्मेंद्र राठी ने बताया कि दुर्घटना में मारी गई गाय का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही, गाड़ी में मिले मांस के सैंपल भी लिए गए हैं, जिन्हें जांच के लिए ऋषिकेश की फोरेंसिक लैब में भेजा गया है। उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि मांस किस जानवर का है, और उसके अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

खानपुर के पशु चिकित्साधिकारी डॉ. जी.एस. सचदेवा ने भी इसकी पुष्टि की है और बताया कि उन्होंने मांस के सैंपल लेकर फॉरेंसिक लैब को भेज दिए हैं। ग्रामीण गाड़ी में लदे मांस की जाँच कराकर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top