बेबाक चर्चा
नगर किच्छा विधायक तिलक राज बेहड द्वारा मानसून से पूर्व किच्छा विधानसभा व किच्छा शहर में जल-भराव ना हो तथा शहर के सभी नालों व नहरों की साफ-सफाई करने में आने वाली समस्याओं को दूर करने हेतु के लिए लोक निर्माण विभाग, सिचाई विभाग, नगर पालिका किच्छा, विद्युत विभाग, नैशनल हाइव,जल संस्थान से जुड़े अधिकारियों की अपने कार्यालय में पुनः की संयुक्त बैठक.
इस दौरान किच्छा की बड़ी नहर जो कि कई वर्षो से बंद पड़ी है तथा उत्तर प्रदेश सरकार के अधीन आती है की सफाई कराने हेतु विधायक बेहड़ ने नवीन कुमार अधिशासी अभियंता बरेली उत्तर प्रदेश से वार्ता की जिस पर उनके द्वारा सहमती जताई गयी है तथा सिंचाई विभाग उत्तर प्रदेश तथा उधम सिंह नगर के अधिकारी 3 दिन के अंदर इस नहर का मुआयना करेंगे तथा मौके पर उपस्थित रहकर नगर पालिका द्वारा पोकलेंड लगाकर इस नहर की सफाई का कार्य एक सप्ताह तक कराये जाने को निर्देशित किया |
इसी प्रकार किच्छा विधानसभा की सभी नहरों की सफाई हेतु सिंचाई विभाग को आदेश दिए.
नैशनल हाईवे के अधिकारियों को नैशनल हाईवे में जहां-जहां पानी निकासी की उचित व्यवस्था नहीं है तथा नगर में एस०आर० पेट्रोल पंप,रिलायंस पेट्रोल पंप,बरेली बाईपास,शहर के मुख्य बाजार व राईस मिलों के निकट,तथा डॉ मेहर सिंह द्वार के समीप जहाँ-जहाँ लभराव होता है उन स्थानों से अवगत कराकर इन स्थानों पर शीघ्र जल निकासी के प्रबंध करने तथा इसी प्रकार मलपुरा के जलभराव की स्थिति जिससे हर वर्ष सैकड़ो एकड़ लोगो का धान डूब जाते है इस समस्या का तत्काल दूर किये जाने के निर्देश दियें.
किच्छा दीनदयाल चौक से आदित्य चौक तक जाने वाले बड़े नाले की सफाई तथा जहां-जहां बाल्केज है उसको समय से दूर करने हेतु लोक निर्माण विभाग और नगर पालिका किच्छा को निर्देश दिए ताकि राईस मीलों के आगे एकत्रित होने वाले जलभराव से निजाद मिल सकें.
बरा फीडर जिसके अंतर्गत किच्छा विधानसभा का धौराडाम व बखपुर का क्षेत्र आता है को सितारगंज विधानसभा से हटाकर किच्छा विधानसभा के अंतर्गत पुलभट्टा बिजली घर से किए जाने हेतु आने वाली समस्याओं को दूर करने के लिए नेशनल हाईवे के अधिकारियों तथा अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को आपसी सामंजस बिठाते हुए निरीक्षण करने तथा इस समस्या को दूर करने के निर्देश दिए.
लेफ्टपाहा नहर की सफाई हेतु सिचाई विभाग और नगर पालिका किच्छा को निर्देशित किया .
विधायक बेहड़ ने कहां की जिस प्रकार सीवरेज तथा ड्रेनेज के अन्य नगरों में कार्य चल रहे हैं इसी प्रकार किच्छा शहर क्षेत्र में भी सीवरेज तथा ड्रेनेज का प्लान बनाए जाने हेतु जिलाधिकारी उधम सिंह नगर को पत्र लिखा जाएगा |
इस दौरान नेशनल हाईवे से प्रोजेक्ट हेड आलोक चौधरी, टेक्निकल मैनेजर मीनू मैडम, सीनियर मैनेजर राहुल शर्मा,विद्युत विभाग से अधिशासी अभियंता संजय कुमार तिवारी, उपखंड अधिकारी डीoसी गुररानी, अवर अभियंता ओम कुमार और एसoपीo जोगियाल, लोक निर्माण विभाग से सहायक अभियंता विनोद संवाल, सिंचाई विभाग से सहायक अभियंता विजयपाल, अपर साहयक अभियंता हरपाल सिंह, रईस अहमद,आवेद अली,जल संस्थान से सहायक अभियंता ललित कुमार पांडे, और अवर अभियंता आसिफ तथा नगर पालिका से सफाई निरीक्षक विजयंत चौधरी आदि उपस्थित रहे.