Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

मथुरा में मोबाइल चोर गैंग का भंडाफोड़: 221 फोन बरामद, महिला समेत पांच गिरफ्तार

Spread the love

बेबाक चर्चा

मथुरा, उत्तर प्रदेश: जीआरपी (GRP) और आरपीएफ (RPF) की संयुक्त कार्रवाई में मथुरा रेलवे स्टेशन पर मोबाइल फोन चोरी करने वाले एक बड़े गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने गिरोह की एक महिला सदस्य समेत पांच शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के 221 मोबाइल फोन और कुछ सोने के जेवरात बरामद हुए हैं। यह गैंग ट्रेनों में चोरी करने के बाद चोरी का सामान बेचने के लिए एक सुनियोजित नेटवर्क चला रहा था।

 

 **संदिग्धों को ऐसे पकड़ा गया**

 

रेलवे में बढ़ती आपराधिक वारदातों को देखते हुए जीआरपी और आरपीएफ की एक विशेष टीम गठित की गई थी। गुरुवार को यह टीम मथुरा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान टीम ने पांच संदिग्ध लोगों को देखा, जिसमें एक महिला भी शामिल थी। जब उनसे पूछताछ की गई, तो वे संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए, जिसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान दिल्ली के नीरज और उसकी पत्नी संतोष उर्फ रिया, अलीगढ़ के योगेश और शिवकुमार, और औरैया के आकाश के रूप में हुई।

 

**चोरी का माल बेचने का अनूठा तरीका**

 

जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि यह गिरोह सिर्फ चोरी तक ही सीमित नहीं था, बल्कि चोरी के माल को ठिकाने लगाने के लिए भी एक खास तरीका अपनाता था।

 

महिला की चाय की दुकान से बेचते थे फोन: गिरोह की महिला सदस्य रिया दिल्ली में एक चाय की दुकान चलाती है। चोरी करने के बाद गैंग के सदस्य रिया को माल दे देते थे, और वह अपनी दुकान से ही इन चोरी के मोबाइल फोनों को सस्ते दामों पर बेचती थी। इससे पुलिस को उन पर शक नहीं होता था।

 

मोबाइल पार्ट्स बेचते थे भाई: पकड़े गए दो सगे भाई, शिवकुमार और योगेश, अलीगढ़ में मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान चलाते हैं। ये दोनों चोरी किए गए मोबाइलों के पार्ट्स निकालकर उन्हें दूसरे मोबाइलों में लगाकर बेचते थे। आरपीएफ उप निरीक्षक सुजीत सिंह चंदेल ने बताया कि सर्विलांस की मदद से इस गैंग तक पहुंचा जा सका।

 

 **करोड़ों का माल बरामद, कई मामले सुलझे**

 

पुलिस ने आरोपियों के पास से 221 चोरी के मोबाइल फोन, तीन सोने की चेन और एक सोने का मंगलसूत्र बरामद किया है। बरामद किए गए फोनों में से 31 की पहचान हो चुकी है, जिनके संबंध में पहले से ही थानों में शिकायतें दर्ज थीं। सीओ जीआरपी नजमुल हुसैन नकवी ने बताया कि पकड़े गए सभी आरोपी बेहद शातिर अपराधी हैं और उनके खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। सभी आरोपियों को अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है। पुलिस का मानना है कि इस कार्रवाई से ट्रेन में होने वाली चोरी की वारदातों पर लगाम लगेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top