Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

मुंबई पुलिस की कर्नाटक में बड़ी कार्रवाई, 390 करोड़ की ड्रग्स फैक्ट्री का भंडाफोड़, 192 किलो मेफेड्रोन जब्त

Spread the love

बेबाक चर्चा  

मुंबई/मैसूर। मुंबई पुलिस ने एक बड़े अंतरराज्यीय ड्रग्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पड़ोसी राज्य कर्नाटक के मैसूर में एक मेफेड्रोन (MD) बनाने वाली फैक्ट्री पर छापा मारा है। इस पूरी कार्रवाई में अब तक कुल 390 करोड़ रुपये मूल्य की 192 किलोग्राम मेफेड्रोन जब्त की गई है और आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यह फैक्ट्री मैसूर में रिंग रोड के किनारे एक होटल और गैरेज की आड़ में चलाई जा रही थी। यहां से ड्रग्स बनाकर मुंबई और आसपास के जिलों में तस्करी की जाती थी।

एक छोटी सी गिरफ्तारी से हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस उपायुक्त (जोन 10) दत्ता नलावडे ने सोमवार को बताया कि इस पूरे रैकेट का खुलासा इस साल अप्रैल में हुई एक छोटी सी गिरफ्तारी से हुआ।

  • पहला सुराग: पुलिस ने पश्चिमी मुंबई के साकीनाका से एक व्यक्ति को 52 ग्राम मेफेड्रोन के साथ पकड़ा था।
  • बढ़ती गई जांच: उससे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने तीन और लोगों को दबोचा, जिनसे 8 करोड़ रुपये मूल्य की 4.53 किलोग्राम मेफेड्रोन बरामद हुई।
  • मुख्य आरोपी तक पहुंची पुलिस: इस रैकेट की जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने 25 जुलाई को बांद्रा रिक्लेमेशन से मुख्य आरोपी सलीम इम्तियाज शेख उर्फ सलीम लांडगा (45) को गिरफ्तार किया।

सलीम लांडगा ने खोला फैक्ट्री का राज

डीसीपी नलावडे के अनुसार, सलीम लांडगा ही पुलिस को मैसूर स्थित ड्रग्स फैक्ट्री तक ले गया। 26 जुलाई को मुंबई पुलिस की टीम ने मैसूर में छापा मारा। बाहर से यह इमारत एक होटल और गैरेज जैसी दिखती थी, लेकिन अंदर मेफेड्रोन बनाने की पूरी यूनिट चल रही थी। मैसूर की इस कार्रवाई में सलीम के अलावा तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया।

और गिरफ्तारियों की संभावना

पुलिस ने बताया कि यह एक बहुत बड़ी चेन है और इस मामले में और भी गिरफ्तारियां होने की संभावना है। पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि इन लोगों को मेफेड्रोन बनाने का फॉर्मूला कहां से मिला। अब तक गिरफ्तार किए गए सभी आठ आरोपियों (जिनमें से पांच मुंबई के हैं) पर नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top