बेबाक चर्चा
राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता चेन्नई तमिलनाडु में होनहार दिखाएंगे अपना दम
आगामी 27 से 31 अगस्त तक जवाहर लाल नेहरू इंदौर स्टेडियम चेन्नई तमिलनाडु में चिल्ड्रंस एवं कैडेट्स राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा, जिसमें जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन ऑफ उधम सिंह नगर एवं ब्लॉसम एकेडमी धर्मपुर छतरपुर के 2 खिलाड़ियों का चयन हुआ है, जो कि राज्य का प्रतिनिधव करेंगे। गत मई देहरादून में राज्य प्रतियोगिता में दोनों ही खिलाड़ियों ने पदक जीतकर राज्य टीम मैं जगह बनाई थी, जिसके उपरांत दोनों ही खिलाड़ियों का चयन राष्ट्रीय किकबॉक्सिंग प्रतियोगिता के लिए हुआ है।दोनों खिलाड़ी दक्ष चौहान 35 किलो भार वर्ग चिल्ड्रंस 11 से 13साल आयु वर्ग में प्वाइंट फाइट, लाइट कॉन्टैक्ट में भाग लेंगे, साथ ही शिवम ढिमरी 11 से 13 आयु वर्ग में 50 किलो भार वर्ग में भाग लेंगे, ब्लॉसम एकेडमी धर्मपुर की प्रिंसिपल श्रीमति नीलम रावत मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल कुमार रावत ने दोनों खिलाड़ी को उपहार देकर सम्मानित किया और दोनों खिलाड़ी की उज्ज्वल भविष्य की कामना की। श्रीमती नीलम रावत ने बच्चो से कहा मार्शल आर्ट अपने शरीर को मजबूत बना सकते हैं और वही अपनी आत्मा रक्षा कर सकते हैं। किकबॉक्सिंग जैसे खेलो अपार संभावनाएं हैं, साथ स्कूल के कराटे कोच एवं जिला किकबॉक्सिंग एसोसिएशन की अध्यक्ष शांति चौधरी आनंद एवं महासचिव कृष्ण कुमार ने दोनों खिलाड़ी को बधाई दी और राज्य के लिए मेडल जितने कि शुभकामनाएं दी।