बेबाक चर्चा
देश की राजधानी दिल्ली के वीआईपी इलाके चाणक्यपुरी में एक बार फिर तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है। शनिवार देर रात 11 मूर्ति के पास एक बेकाबू महिंद्रा थार ने सड़क पार कर रहे दो लोगों को बुरी तरह रौंद दिया। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है।
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा उस वक्त हुआ जब दो व्यक्ति सड़क पार करने की कोशिश कर रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार से आ रही थार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक व्यक्ति ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे को गंभीर हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने थार चालक को हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस के अनुसार, घायल व्यक्ति की हालत नाजुक है और वह फिलहाल बयान देने की स्थिति में नहीं है। पुलिस मृतक की पहचान करने के प्रयासों में जुटी हुई है। इस घटना ने एक बार फिर दिल्ली की सड़कों पर तेज रफ्तार वाहनों से होने वाले हादसों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।