रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
देश के मशहूर यूट्यूबर सौरभ जोशी की लोकप्रियता ओलिविया सोसाइटी के लिए मुसीबत बन गई है। रोजना सैकड़ो फैन सौरभ जोशी से मिलने के लिए उनकी सोसाइटी में आते हैैं। जिससे भीड़ एकत्रित हो जाती है। परेशानी से निपटने के लिए ओलिविया समिति ने सोसाइटी के अंदर और गेट पर सौरभ से मिलने पर पाबंधी लगा दी हैं।
हल्द्वानी निवासी यूट्यूबर सौरभ जोशी रामपुर रोड स्थित ओलिविया सोसाइटी में रहते हैं। सौरभ जोशी के यूट्यूब में तीन करोड़ से भी अधिक फॉलोवर्स हैं। सौरभ जोशी बच्चों के बीच काफी लोकप्रिय हैं। उनसे मिलने रोजाना फैन सोसाइटी के अंदर और गेट पर एकत्रित हो जाते हैं। जिस कारण सोसाइटी के लोगो को आवाजाही है, और अन्य कार्यो में परेशानी होती है। सोसाइटी सेक्रेटरी ने गेट पर एक नोटिस चस्पा कर दिया है, जिस पर लिखा है सौरभ जोशी को सोसाइटी के अंदर और गेट के बाहर किसी से मिलने की इजाजत नही है। यहां खड़े होकर हमारा कीमती समय नष्ट ना करें। सौरभ जोशी ने भी वीडियों अपलोड कर कहा है कि मै अब चाहकर भी आपसे नही मिल सकता हूं। सोसाइटी वालो को मेरी वजह से दिक्कत हो रही है। उन्होने माना है कि सोसाइटी के लोगों को उनकी वजह से दिक्कत हो रही है। वह खुद भी ऐसा नही चाहते हैं।