रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
भीमताल बस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है। गुरूवार को एसटीएच में भर्ती एक नर्सिंग की छात्रा ने ईलाज के दौरान दम तोड़ दिया। दो गंभीर रूप से घायलों को एयर एंबुलेंस के माध्यम से ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया है।
बीते बुधवार को भीमताल के बोहराकून के समीप हुए बस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई थी। 24 घायलों को एसटीएच मे भर्ती किया गया था। जिसमें से आठ लोग गंभीर रूप से घायल थे। इन्ही में से एक ढमुआढूंगा निवासी 21 वर्षीय दीक्षा प्रकाश पिथौरागढ़ से बीएससी नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी। गुरूवार को ईलाज के दौरान दीक्षा की मौत हो गई। आईसीयू में भर्ती 24 वर्षीय नेहा पंत को सुबह और 23 वर्षीय मनीष सिंह रावत को दोपहर एयर एंबुलेंस के जरिए ऋषिकेश एम्स भेज दिया गया। वर्तमान मे एसटीएच में छह लोग आईसीयू में डाक्टरों की निगारानी में हैं।