रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
रुद्रपुर मेयर पद की सीट सामान्य होते ही उम्मीदवारों में हर्ष का माहौल है। कांग्रेस कार्यालय में यह माहौल खुल के सामने आया। प्रत्याशी ढोल नगाड़ो के साथ अपनी दावेदारी के लिए कार्यालय पहुंचे। मेयर की सीट के लिए बारह उम्मीदवारों ने दावेदारी पेश की।
अब चर्चा का विषय है कि एक पद और बारह उम्मीदवार कहीं कलह की वजह ना बन जाए। व्यापार मंडल के अध्यक्ष से लेकर नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा ने मेयर पद के लिए दावेदारी पेश की है। पद एक है, दावेदार अनेक ऐसे में अंर्तकलह की गुंजाइसो पर सबकी नजर है। इन सब नामों के बीच एक नाम एक जो दबे पांव अपनी जगह बना रहा है, वो पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल का है। उनके कांग्रेस में शामिल होने की पुष्टि कईं मीडिया चैनल कर चुके हैं। अब देखना दिलचस्प होगा, कांग्रेस की कोर कमेटी किस पर दांव खेलती है।