बेबाक चर्चा
अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक नर्सिंग कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल को ही आठ लाख रुपये की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला ऑनलाइन गेम ‘रमी’ की लत के चलते कर्ज में डूब गई थी और इसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने अपने ही कॉलेज की तिजोरी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से 2.36 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं।
ऑनलाइन गेम की लत बनी वजह
मामला अहमदाबाद के मेघानी नगर स्थित एक नर्सिंग कॉलेज का है। शाहिबाग की रहने वाली 42 वर्षीय महिला यहां वाइस प्रिंसिपल के पद पर कार्यरत थी। अच्छी खासी तनख्वाह होने के बावजूद उसने चोरी जैसा कदम क्यों उठाया, इस सवाल ने सभी को हैरान कर दिया। पुलिस की कड़ी पूछताछ में आरोपी ने खुलासा किया कि वह पिछले 5-6 महीनों से ऑनलाइन रमी खेल रही थी, जिसकी उसे बुरी तरह लत लग चुकी थी। इस लत के कारण वह कर्ज के गहरे दलदल में फंस गई। कर्ज चुकाने और गेम खेलना जारी रखने के लिए उसने कॉलेज की तिजोरी से पैसे चुराने की योजना बनाई।
ऐसे दिया वारदात को अंजाम और ऐसे हुआ खुलासा
योजना के तहत, वाइस प्रिंसिपल ने 22 जुलाई की सुबह करीब छह बजे कॉलेज की तिजोरी से 8 लाख रुपये चुरा लिए। ये सारी रकम पांच-पांच सौ रुपये के नोटों की गड्डियों में थी। चोरी का पता तब चला जब सुबह कॉलेज के प्रिंसिपल ने तिजोरी खोली और उसे खाली पाया। इसके बाद कॉलेज के सभी कर्मचारियों को इकट्ठा कर पूछताछ की गई। हैरानी की बात यह है कि आरोपी वाइस प्रिंसिपल भी उस वक्त वहीं मौजूद थी और ऐसा व्यवहार कर रही थी जैसे उसे कुछ पता ही न हो।
CCTV फुटेज से पकड़ा गया चोर
चोरी की सूचना मिलते ही मेघानी नगर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पुलिस ने जब कॉलेज के सीसीटीवी फुटेज को बारीकी से खंगाला तो उसमें बुर्का पहने एक महिला नजर आई। फुटेज में महिला की दाहिनी आंख के पास एक तिल साफ दिखाई दे रहा था, जो एक महत्वपूर्ण सुराग साबित हुआ। पुलिस ने जब इस फुटेज के आधार पर वाइस प्रिंसिपल से पूछताछ की, तो वह टूट गई और अपना गुनाह कबूल कर लिया।
पुलिस ने आरोपी के घर से 2.36 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। बाकी के 5.64 लाख रुपये के बारे में उसने बताया कि वह उस रकम को अपने गेमिंग वॉलेट में ट्रांसफर कर चुकी थी। फिलहाल, मेघानी नगर पुलिस ने आरोपी वाइस प्रिंसिपल के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है और आगे की पूछताछ कर रही है।