रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
आठ दिन से लापता युवक की तलाश के मामले में रम्पुरा की जनता ने कोतवाली का घेराव कर प्रदर्शन किया। पूर्व विधायक राजकुमार की अगुवाई में लोगों ने युवक की तलाश के लिए पुलिस को 24 घंटे का समय दिया है। युवक के परिजनों ने युवक की समय पर तलाश नही करने पर कोतवाली में अनिश्चितकालीन धरना देने की चेतवानी दी है। परिजनों ने पुलिस पर लापता युवक की बहन से अभद्रता करने का आरोप भी लगाया है।
रम्पुरा निवासी 24 वर्षीय सुमित श्रीवास्तव पुत्र राजू श्रीवास्तव टेंपो चलाकर अपने परिवार का भरण पोषण करता है। 14 नवंबर को रात 10 बजे अपने घर से बाहर गया और तब से लापता है। परिजनों ने 16 नवंबर तक युवक की तलाश की लेकिन युवक की जानकारी नही मिलने पर रम्पुरा चौकी में तहरीर दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि बुधवार युवक की बहन भाई की जल्द तलाश करने की गुहार लगाने चौकी पहुंची थी। लेकिन पुलिस ने बहन के साथ अभद्रता कर उसे चौकी से बाहर निकाल दिया। गुरूवार शाम रम्पुरा की जनता राजकुमार ठुकराल के साथ कोतवाली पहुंची। लोगों ने कोतवाली में प्रदर्शन किया। कोतवाल मनोज मनोज रतूड़ी से वार्ता कर 24 घंटे में युवक की तलाश करने का समय दिया। लोगो ने चेतावनी दी की 24 घंटे में युवक की तलाश नही की गई, तो वो कोतवाली में ही अनिश्चितिकालीन धरना देंगे। राजकुमार ठुकराल ने कहा कि पुलिस को तुरंत कार्रवाई कर मामले का खुलासा करना चाहिए। इस मामले में पुलिस के आला अधिकारियों से भी संपर्क करूंगा। 24 घंटे बाद भी कार्रवाई नही होने पर कोतवाली में रम्पुरा की जनता के साथ धरने पर बैठेंगे। मुकदमा दर्ज होने और कोतवाल मनोज रतूड़ी के आश्वासन के बाद लोगों ने प्रदर्शन समाप्त किया। प्रदर्शन के दौरान कमला श्रीवास्तव, नितिन श्रीवास्तव, सुमित श्रीवास्तव, रेनू श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव, शीतल श्रीवास्तव, सीमा श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, उर्वेश श्रीवास्तव, चेतन श्रीवास्तव, सौरव श्रीवास्तव और मोहित सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।