रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
उधम सिंह नगर में सड़क हादसों में मौतों का सिलसिला रूकने का नाम नही ले रहा हैं। रूद्रपुर के रम्पुरा निवासी निखिल गुप्ता की टांडा मोड़ पर अज्ञात बस की टक्कर से मौत हो गई।
रम्पुरा वार्ड नंबर 21 निवासी निखिल गुप्ता पुत्र स्वर्गीय घनश्याम गुप्ता जीबी पंत कृषि विवि परिसर में फोटोग्राफर की दुकान का संचालन करते थे। मंगलवार शाम करीब सात बजे बड़ी मार्केट में अपनी दुकान बंद कर स्कूटी से छतरपुर हाल ही में बने नए मकान का किराया लेने गए थे। किराया लेकर लौटते समय टांडा मोड़ पर फलाईओवर के पास रुद्रपुर की ओर आ रही अज्ञात बस ने उन्हे जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर से निखिल की मौके पर ही मौत हो गई। अज्ञात बस चालक वाहन लेकर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामें की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। निखिल के परिवार में उनकी पत्नी और 13 वर्षीय एक बेटी है।