बेबाक चर्चा
बरखेड़ा। पीलीभीत के बरखेड़ा इलाके में स्कूली बच्चों की जिंदगी एक बार फिर खतरे में पड़ गई। लापरवाह स्कूल वैन ड्राइवर की वजह से भोपतपुर गांव में एक वैन बिजली के खंभे से जा टकराई, जिसमें 10 बच्चे घायल हो गए। हादसे के बाद बच्चों की चीख-पुकार से पूरा इलाका दहल गया।
जानकारी के मुताबिक, बुधवार सुबह परेवा अनूप और पैनिया रामकिशन गांवों के 10 बच्चों को लेकर एक निजी वैन रेनबो स्कूल जा रही थी। भोपतपुर गांव के पास ड्राइवर का नियंत्रण खो गया और वैन सीधे बिजली के खंभे से टकरा गई। वैन की टक्कर इतनी जोरदार थी कि पास के मंदिर की दीवार भी गिर गई।
हादसा होते ही मौके पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीणों ने बिना देर किए वैन का शीशा तोड़कर बच्चों को बाहर निकाला। बच्चों को हल्की चोटें आई हैं, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल है, जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए वैन चालक आकाश को हिरासत में ले लिया है। यह इस क्षेत्र में एक हफ्ते के अंदर स्कूली वाहन से हुआ दूसरा हादसा है। पिछले हफ्ते हुए हादसे में भी छह बच्चे घायल हुए थे, जो स्कूल वाहनों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करता है।