Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

पीएम मोदी ने दिल्ली-एनसीआर को दी ₹11,000 करोड़ की सौगात, दो प्रमुख हाईवे प्रोजेक्ट का उद्घाटन

Spread the love

बेबाक चर्चा  

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से बनी दो प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इन परियोजनाओं का उद्देश्य दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में यातायात को सुगम बनाना, यात्रा समय को कम करना और लोगों को जाम की समस्या से राहत दिलाना है।

जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया उनमें द्वारका एक्सप्रेसवे का दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 (UER-2) शामिल हैं। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी मौजूद रहे। उद्घाटन से पहले, पीएम मोदी ने मुंडका में एक रोड शो भी किया, जहां उन्होंने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

 

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बताया UER-2 को ‘गेम-चेंजर’

 

इस अवसर पर, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त किया। उन्होंने UER-2 को दिल्ली के लिए एक गेम-चेंजर बताया। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कॉरिडोर दिल्ली के बुनियादी ढांचे को मजबूत करेगा और लोगों को जाम से राहत देगा।

UER-2, जो अलीपुर (NH-44) से शुरू होकर मुंडका, बक्करवाला, नजफगढ़ और द्वारका होते हुए महिपालपुर (NH-48) तक जाएगा, इसकी सबसे बड़ी खासियत यह है कि अब सिंघू बॉर्डर से इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) एयरपोर्ट तक का सफर, जो पहले दो घंटे का था, वह सिर्फ 40 मिनट में पूरा हो जाएगा। यह नया मार्ग इनर और आउटर रिंग रोड पर वाहनों का दबाव कम करेगा, जिससे मुकरबा चौक, मधुबन चौक, पीरागढी चौक और धौला कुआं जैसे व्यस्त चौराहों पर जाम की समस्या समाप्त हो जाएगी।

यह कॉरिडोर NH-44, NH-9 और NH-48 जैसे प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों को जोड़ेगा, जिससे दिल्ली-एनसीआर की कनेक्टिविटी में सुधार होगा। यह सोनीपत और बहादुरगढ़ के औद्योगिक क्षेत्रों को भी जोड़ेगा, जिससे आर्थिक गतिविधियाँ बढ़ेंगी और माल की आवाजाही को गति मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि यह प्रोजेक्ट दिल्ली को स्वच्छ और हरा-भरा बनाने में भी योगदान देगा, क्योंकि सुगम यातायात से ईंधन की खपत कम होगी और वायु प्रदूषण में भी कमी आएगी।

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री ने कहा ‘ऐतिहासिक दिन’

 

हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस दिन को हरियाणा के साथ-साथ पूरे उत्तर भारत के लिए ऐतिहासिक और यादगार बताया। उन्होंने कहा कि यह दिन हरियाणा और विशेषकर एनसीआर के विकास के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। उन्होंने परियोजनाओं के लिए प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया।

उद्घाटन से पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने द्वारका एक्सप्रेसवे के दिल्ली खंड और अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 का निर्माण करने वाले श्रमिकों से भी बातचीत की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top