बेबाक चर्चा
दिल्ली के द्वारका स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) को सोमवार सुबह बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद स्कूल परिसर को तुरंत खाली करा लिया गया। पुलिस और बम स्क्वॉड की टीम मौके पर पहुंच गई है और तलाशी अभियान जारी है।
यह खबर दिल्ली फायर सर्विस की ओर से दी गई, जिसमें बताया गया कि उन्हें सुबह 7:24 बजे इस धमकी की सूचना मिली थी। एहतियात के तौर पर, पुलिस, बम स्क्वॉड और दमकल विभाग की टीमें तुरंत स्कूल पहुंच गईं।
लगातार मिल रहीं धमकियां
दिल्ली में शैक्षणिक संस्थानों को बम से उड़ाने की धमकियों का यह कोई पहला मामला नहीं है। पिछले महीने जुलाई में भी दिल्ली के 20 से ज़्यादा स्कूलों को ईमेल के जरिए ऐसी ही धमकियां मिली थीं, जिसमें द्वारका के सेंट थॉमस स्कूल, वसंत कुंज के वसंत वैली स्कूल और पश्चिम विहार के रिचमंड ग्लोबल स्कूल जैसे संस्थान शामिल थे। इन धमकियों की जांच में पाया गया कि ये सभी कॉल या ईमेल झूठे थे।
स्कूलों के अलावा, दिल्ली के आईपी कॉलेज फॉर विमेन, हिंदू कॉलेज और श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स को भी इसी तरह की धमकियां मिल चुकी हैं। हालांकि, हर बार गहन तलाशी के बाद ये धमकियां झूठी साबित हुईं।
पिछले तीन दिनों में दिल्ली के लगभग 10 स्कूलों और एक कॉलेज को ऐसी धमकियां मिल चुकी हैं। पुलिस इन मामलों की जांच कर रही है ताकि पता लगाया जा सके कि इन धमकियों के पीछे कौन है।