रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
उत्तराखंड को नशा मुक्त बनाने के लिए हल्द्वानी पुलिस मुस्तैद नजर आ रही है। इसी क्रम में एसपी सिटी प्रकाश चंद्र के पुलिस मार्गदर्शन में पुलिस और एसओजी की संयुक्त कार्रवाई में भारी मात्रा में अवैध अंग्रेजी शराब जब्त की है।
बरसाती नहर वर्कशॉप लाईन के पास नैनीताल बार के बेसमेंट से चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति को 27 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ गिरफतार किया है। पुलिस ने 34 वर्षीय पंकज जोशी पुत्र हरीश चन्द्र जोशी निवासी कृष्णापुर, वार्ड नं0. 13 थाना तल्लीताल जिला नैनीताल पर आबकारी अधिनियम की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है।