Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

उ त्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह के मुख्य सरगना को पकड़ा है

Spread the love

बेबाक चर्चा 

जो वाहन मालिकों से महीने की दर पर ट्रक लेकर भाड़े पर चलवाने का वादा करते थे. ऐसे चार करोड़ कीमत की बीस ट्रकों को शातिर आरोपी ने पांच-पांच लाख रुपए में नागपुर महाराष्ट्र के एक कबाड़ी को बेच दिया.

आरोपी सोशल मीडिया पर और दलालों के माध्यम से अपना जाल बिछाते थे, जिसके जाल में फंसकर कई वाहन मालिकों ने अपने ट्रक गवां दिए. आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस ने भी अपना जाल बिछाया. मध्य प्रदेश के निवाड़ी जिले के निवासी शातिर आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी के ऊपर झांसी, प्रयागराज, कानपुर देहात, सोनभद्र और मध्य प्रदेश में मुकदमा दर्ज किया गया है.

दरअसल, 31 मार्च को राबर्ट्सगंज कोतवाली निवासी राकेश पाठक ने पुलिस में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि उनके चार ट्रकों को किराए पर अभिषेक यादव पुत्र रहीश यादव निवासी ग्राम नरिया थाना ओरछा, जिला निवाड़ी, मध्य प्रदेश द्वारा लिया गया था. हर महीने ढाई लाख देने की शर्त पर ट्रक दिए गए थे. लेकिन पैसा और गाड़ी दोनों नहीं दी गई. अभिषेक यादव फोन नहीं उठा रहा है.

फेसबुक के जरिए फैला रखा था जाल

पुलिस ने राकेश पाठक की तहरीर पर काम करना शुरू किया. जांच में सामने आया कि अभिषेक यादव फेसबुक पर जाल फैला कर और दलालों के माध्यम से ऐसे कमजोर ट्रक मालिकों से संपर्क करता था जो ट्रक को चलान में असमर्थ थे. ऐसे ट्रक मालिकों से हर महीने ढाई लाख रुपए की शर्त पर उनसे ट्रक ले लेता और फिर गायब हो जाता था. पुलिस की जांच में सामने आया कि आरोपी अभिषेक यादव ने चार करोड़ रुपए कीमत के 20 ट्रकों को नागपुर महाराष्ट्र के कबाड़ी शफीक उर्फ चक्की को बेचा था. शरीफ टेकानाका न0 8, सर्विस रोड भंडारा जिला नागपुर महाराष्ट्र का रहने वाला है. जिसे आरोपियों ने पांच-पांच लाख रुपए की कीमत में सभी ट्रकों को बेच दिया. अभिषेक यादव के खिलाफ यूपी के कानपुर देहात, प्रयागराज, झांसी, सोनभद्र और मध्य प्रदेश में कई मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने गिरोह के सरगना को किया अरेस्ट

मामले का खुलासा करते हुए सीओ हर्ष पांडे ने बताया कि 31 मार्च 2025 को राकेश पाठक निवासी राबर्ट्सगंज ने लिखाया केस दर्ज कराया था, जिस पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी अभिषेक यादव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. साथ ही इसमें अन्य वांछित लोगों की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं. पुलिस ने चोपन थाना क्षेत्र के सलखन से मुखबिर की सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार किया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top