रुद्रपुर । बेबाक चर्चा
इलाज के दौरान पुलिस कर्मी संतोष की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया। उधम सिंह नगर की ए एन टी एफ सेल में तैनाम संतोष रावत का एम्स ऋषिकेश में इलाज चल रहा था। रविवार को इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
पुलिस महकमे के मुताबिक साल 2012 बैंच के सिपाही संतोष रावत स्थाई रूप से बेरीनाग पिथौरागढ़ के रहने वाले थे। संतोष रावत ऊधम सिंह नगर की ए एन टी एफ सेल में तैनात थे। पिछले समय ड्यूटी के दौरान संतोष रावत को ब्रेन हेमरेज हो गया था जिसके बाद उन्हें रुद्रपुर के आवास विकास स्थित सोलंकी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ में सुधार ना होने के कारण कुछ दिनों बाद उन्हें एम्स ऋषिकेश में रेफर कर दिया गया था। रविवार को इलाज़ के दौरान उनकी मौत हो गई। संतोष के निधन की खबर से उनके परिजनों में मातम छा गया है । पुलिस महकमे के आला अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया है। बताया जा रहा है संतोष रावत की इसी साल शादी हुई थी।