बेबाक चर्चा
हरबर्टपुर। उत्तराखंड पुलिस ने हरबर्टपुर इलाके में चल रहे एक हाई-प्रोफाइल देह व्यापार के अड्डे का पर्दाफाश किया है। सोमवार रात को पुलिस की एंटी-ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट (AHTU) और कोतवाली पुलिस की टीम ने सोनिया बस्ती में एक मकान पर छापा मारकर पांच लोगों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है, जिसमें एक महिला और एक युवती भी शामिल हैं।
### **गुप्त सूचना पर हुआ खुलासा**
एसएसपी को इस गोरखधंधे की गोपनीय सूचना मिली थी, जिसके बाद उन्होंने एएचटीयू के प्रभारी हरिओम राज चौहान को तुरंत कार्रवाई के निर्देश दिए। पुलिस टीम ने सोमवार रात को अचानक छापा मारा। कमरों की तलाशी के दौरान पुलिस को तीन पुरुष, एक महिला और एक युवती के अलावा आपत्तिजनक सामग्री और 2350 रुपये नकद मिले।
### **साहसी ‘राजकुमार’ का भंडाफोड़**
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में देह व्यापार का मुख्य संचालक **हरिकिशोर उर्फ राजकुमार** भी शामिल है। पुलिस की पूछताछ में उसने पहले खुद को ग्राहक बताकर गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना असली नाम स्वीकार कर लिया।
पुलिस को पता चला है कि राजकुमार ने ही यह मकान किराए पर लिया था और वह ही फोन पर ग्राहकों और युवतियों को बुलाकर यह धंधा चलाता था। वह ग्राहकों से गूगल पे के जरिए भुगतान भी लेता था। पुलिस ने सभी पांच आरोपियों के खिलाफ अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस कार्रवाई से इलाके के अन्य ऐसे अड्डों पर भी हड़कंप मच गया है।