Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

33 करोड़ रूपये के संदिग्ध लेन देन के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पुलिस का अंदेशा मास्टरमाइंड अमेरिका से कर रहा है ऑपरेट

Spread the love

रुद्रपुर। बेबाक चर्चा

केनरा बैंक के दो खातो से हुए 33 करोड़ रूपये के लेन देन मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। जांच में गुरविंदर चीमा का नाम सामने आया है। गुविंदर वर्तमान समय में अमेरिका में हैं, पुलिस का अंदेश है कि गुरविंदर अमेरिका से ही साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।

केनरा बैंक की रुद्रपुर शाखा के दो चालू खातों में 33 करोड़ रुपये के लेन देन के मामले में रुद्रपुर के एक युवक के शामिल होने की बात समने आ रही है। पुलिस के आशंका है कि इस साइबर ठगी की रकम के खातों को युवक ने अमेरिका से ऑपरेट कर रहा होगा। सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दो खाताधारकों को जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस उनके एक साथी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस युवक ने बिचौलिये की भूमिका निभाते हुए दो खाते खुलवाने के लिए कहा होगा। सोमवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को काशीपुर बाईपास स्थित केनरा बैंक शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दो खाताधारक भूत बंगला निवासी मौण् सईम पुत्र सलीम और गोटिया निवासी शारिक खान पुत्र ताहिर खान पर मुकदमा दर्ज किया था। इसमें सईम के चालू खाते से 4.42 लाख और शारिक के चालू खाते से 28.80 करोड़ रुपसे से अधिक का संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ था। पुलिस जांच में पता चला कि इस खातों में साईबर ठगी की रकम आई है और देश में इसके खिलाफ 37 शिकायते दर्ज हैं। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आलम के कहने पर 50 हजार रुपये लेकर खाते खुलवाये थे।इन खातों से साइबर क्राइम के जरिए जुटाई गई रकम का संदिग्ध लेन देन किया जाता होगा । एसएसपी ने बताया कि जांच करने पर पता चला है कि गुरविंदर पूर्व में ही अमेरिका चला गया है। ऐसे में पुलिस आशंका है कि गुरविंदर है इसका मास्टरमाइंड होगा और विदेश में बैठकर साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top