रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
केनरा बैंक के दो खातो से हुए 33 करोड़ रूपये के लेन देन मामले का पुलिस ने खुलासा किया है। जांच में गुरविंदर चीमा का नाम सामने आया है। गुविंदर वर्तमान समय में अमेरिका में हैं, पुलिस का अंदेश है कि गुरविंदर अमेरिका से ही साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहा है।
केनरा बैंक की रुद्रपुर शाखा के दो चालू खातों में 33 करोड़ रुपये के लेन देन के मामले में रुद्रपुर के एक युवक के शामिल होने की बात समने आ रही है। पुलिस के आशंका है कि इस साइबर ठगी की रकम के खातों को युवक ने अमेरिका से ऑपरेट कर रहा होगा। सोमवार को पुलिस ने मामले का खुलासा कर दो खाताधारकों को जेल भेज दिया है। जबकि पुलिस उनके एक साथी युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। इस युवक ने बिचौलिये की भूमिका निभाते हुए दो खाते खुलवाने के लिए कहा होगा। सोमवार को एसएसपी कार्यालय में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मामले का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि बीते शुक्रवार को काशीपुर बाईपास स्थित केनरा बैंक शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा की तहरीर पर पुलिस ने दो खाताधारक भूत बंगला निवासी मौण् सईम पुत्र सलीम और गोटिया निवासी शारिक खान पुत्र ताहिर खान पर मुकदमा दर्ज किया था। इसमें सईम के चालू खाते से 4.42 लाख और शारिक के चालू खाते से 28.80 करोड़ रुपसे से अधिक का संदिग्ध ट्रांजेक्शन हुआ था। पुलिस जांच में पता चला कि इस खातों में साईबर ठगी की रकम आई है और देश में इसके खिलाफ 37 शिकायते दर्ज हैं। मामले में पुलिस ने दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि उन्होंने आलम के कहने पर 50 हजार रुपये लेकर खाते खुलवाये थे।इन खातों से साइबर क्राइम के जरिए जुटाई गई रकम का संदिग्ध लेन देन किया जाता होगा । एसएसपी ने बताया कि जांच करने पर पता चला है कि गुरविंदर पूर्व में ही अमेरिका चला गया है। ऐसे में पुलिस आशंका है कि गुरविंदर है इसका मास्टरमाइंड होगा और विदेश में बैठकर साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम दे रहा होगा।