रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
रुद्रपुर शहर में सोमवार को बाजार बंद होने पर फड़ व्यापारी अपनी फड़ लगाते हैं। रुद्रपुर शहर और अन्य कई शहरों से व्यापारी मुख्य बाजार में फड़ लगाकर व्यावसाय करते हैं। सोमवार को पुलिस ने मुख्य बाजार में फड़ व्यापारियों का सत्यापान किया।
हर सोमवार को मुख्य बाजार की सड़कों में फड़ व्यापारी कपड़ों, जूते और क्रॉक्ररी आदि का व्यापार करते हैं। सड़कों पर फड़ लगने से अतिक्रमण के कारण बाजार से वाहनों को गुजरने में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। पीलीभीत, बरेली, बहैड़ी और अन्य कई शहरों के व्यापारी सोमवार को बाजार में व्यापार करते हैं। सीओ निहारिका तोमर ने फड़ व्यापारियों के सत्यापन की कार्रवाई की। फड़ लगाने वालों से उनका आधार कार्ड और अन्य जरूरी कागजात मांगे गए। जिन फड़ वालो के कागज वैध पाये गए उन्हे फड़ लगाने की अनुमति दी गई। कईं फड़ व्यापारी पुलिस की कार्रवाई की खबर सुनते ही कुछ व्यापारी फड़ समेट के मौके से भाग निकले। जाड़ो में गर्म कपड़े बेचने के लिए फड़ व्यापारियों की संख्या बढ़ जाती है। ऐसे में अवैध रूप से फड़ लगाने वालो पर लगाम लगेगी।