Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

नकली शराब फैक्टरी का भंडाफोड़, पंचायत चुनाव में खपाने की थी तैयारी

Spread the love

बेबाक चर्चा  

रुद्रपुर। जिले में चल रहे पंचायत चुनाव के बीच आबकारी विभाग ने एक बड़े मामले का पर्दाफाश किया है। अंग्रेजी शराब के नाम पर नकली शराब बनाकर बेचने वाली एक फैक्टरी पर छापा मारा गया है। यह कार्रवाई रामपुर जिले की बिलासपुर टीम के साथ मिलकर रुद्रपुर जिले की सीमा पर की गई, जहाँ एक घर से भारी मात्रा में नकली शराब बनाने का सामान बरामद हुआ है।

आबकारी विभाग को पिछले चार दिनों से शिकायतें मिल रही थीं कि पंचायत चुनावों में नकली अंग्रेजी शराब की सप्लाई की जा रही है। इन शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने जब छानबीन शुरू की, तो पता चला कि यह गोरखधंधा रामपुर सीमा के पास स्थित एक गाँव के घर से चलाया जा रहा है।

मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला आबकारी अधिकारी एन.आर. जोशी ने एक विशेष टीम का गठन किया। इस टीम ने रामपुर जिले के आबकारी विभाग और पुलिस के साथ मिलकर शुक्रवार की रात बिलासपुर शुगर फैक्टरी के सामने स्थित कोटा अलीगंज गाँव में जसपाल सिंह के घर पर दबिश दी।

एक आरोपी गिरफ्तार, मकान मालिक की तलाश जारी

छापेमारी के दौरान मौके से आकाश दीप उर्फ अर्जुन को गिरफ्तार किया गया, जो करतारपुर रोड, चांदपुर, सुखधाम एनक्लेव, थाना बिलासपुर, रामपुर का निवासी है। आबकारी इंस्पेक्टर महेंद्र बिष्ट ने जानकारी दी कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम और कॉपीराइट एक्ट के तहत बिलासपुर आबकारी विभाग में मामला दर्ज किया गया है और इस संबंध में बिलासपुर थाने में केस भी दर्ज हुआ है।

भारी मात्रा में नकली शराब और बनाने का सामान बरामद

टीम को घर की तलाशी में निम्नलिखित सामान मिला:

  • 16 अद्दे मैकडॉवेल व्हिस्की
  • 10 खाली मैकडॉवेल की बोतलें
  • 90 खाली पव्वे मैकडॉवेल
  • 5095 इंपीरियल ब्लू के नीले ढक्कन
  • 540 मैकडॉवेल के ढक्कन
  • 210 रॉयल स्टैग के ढक्कन
  • 500 मिलीलीटर कैरेमल (रंग के लिए)
  • 50 लीटर अल्कोहल

जिला आबकारी अधिकारी एन.आर. जोशी ने बताया, “जिस घर में यह नकली शराब बनाई जा रही थी, उसका मालिक जसपाल सिंह मौके पर नहीं मिला। उसे भी इस मामले में अभियुक्त बनाया जाएगा। बरामद हुए केमिकल से करीब 15 पेटी नकली शराब तैयार की जा सकती थी। पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में बताया है कि वह पिछले एक हफ्ते से शराब तैयार करने का काम कर रहा था।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top