Headline
पार्टी को मजबूत बनाने में हर कार्यकर्ता का योगदानः विकास शर्मा, सक्रिय कार्यकर्ता सम्मेलन में भाजपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं से किया संवाद
अटरिया मंदिर के सचिव अरविंद शर्मा के साथ युवक ने शराब पीकर की अभद्रता
खिलाड़ियों के लिए बड़ी राहत: मुख्यमंत्री योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन एक बार फिर खुले, 1 मई से मिलेगी छात्रवृत्ति
जनता की जान की कीमत कब समझेगी सरकार?सरकार और प्रशासन से सवाल: पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल
श्री शिव शक्ति मंदिर में मूर्तियों की विधि विधान से हुई प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पहुंचने पर मेयर के किया सम्मानित
मेयर से वार्ता के बाद दलित समाज का धरना समाप्त, ⁠⁠अंबेडकर प्रतिमा के पास लगवाये तीन सीसी कैमरे, अंबेडकर पार्क कल तक होगा खाली, पार्क में गेट लगाने के भी दिये निर्देश
पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री हरीश पनेरु, दीपक मेवाड़ी,भूपाल नयाल, नारायण सिंह बरगली, करन बोरा के संयुक्त नेतृत्व में एक धरना प्रदर्शन बी.एस.एन. कार्यालय पर आयोजित किया
विकास की राह में रोड़े क्यों?” प्रणव सिंह जी और देवयानी जी,आप दोनों को सादर नमस्कार।
मुख्य सचिव पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं राधा रतूड़ी उत्तराखंड की नई राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) होंगी

मुख्य सचिव पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं राधा रतूड़ी उत्तराखंड की नई राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) होंगी

Spread the love

बेबाक चर्चा 

मुख्य सचिव पद से हाल ही में सेवानिवृत्त हुईं राधा रतूड़ी उत्तराखंड की नई राज्य मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) होंगी। शासन ने उनकी नियुक्ति की अधिसूचना जारी कर दी है। मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने से पूर्व ही उनके इस पद पर नियुक्त होने की संभावनाएं जताई जा रही थीं।

सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक, राधा रतूड़ी की मुख्य सूचना आयुक्त पद पर की गई नियुक्ति सूचना का अधिकार अधिनियम की धारा 15 की उपधारा (6) के अंतर्गत राज्यपाल ने की है। नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होगी। वह तीन वर्ष की अवधि या 65 वर्ष की आयु प्राप्त करने तक (इनमें से जो भी पहले हो) तैनात रहेंगी।

सीआईसी बनने वाली राज्य की चौथी पूर्व मुख्य सचिव
राधा रतूड़ी राज्य की चौथी पूर्व मुख्य सचिव हैं, जिन्हें राज्य मुख्य सूचना आयुक्त की जिम्मेदारी दी गई है। राज्य सूचना आयोग के अस्तित्व में आने के बाद इसके सबसे पहले मुख्य सूचना आयुक्त डॉ.आरएस टोलिया थे। डॉ.टोलिया मुख्य सचिव पद से सेवानिवृत्त होने के बाद सीआईसी बने थे। उनके बाद मुख्य सूचना आयुक्त बनने का मौका पूर्व मुख्य सचिव एनएस नपलच्याल को मिला। पूर्व मुख्य सचिव शत्रुघ्न सिंह भी मुख्य सूचना आयुक्त का दायित्व निभा चुके हैं। जबकि, आंध्रप्रदेश में मुख्य सचिव पद पर रहे अनिल चंद्र पुनेठा भी मुख्य सूचना आयुक्त बने।

दो राज्य सूचना आयुक्त भी होने हैं नियुक्त
राज्य सूचना आयोग में मुख्य सूचना आयुक्त की नियुक्ति के बाद अब राज्य सूचना आयुक्त के दो खाली पदों पर भी नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होनी है। सचिव सामान्य प्रशासन विनोद कुमार सुमन के मुताबिक, यह पूरी प्रक्रिया अभी गतिमान है, इसलिए इसके बारे में अभी कुछ भी बताना संभव नहीं होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top