रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
नगर निगम चुनाव में सीट को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म था। राजनीति में रूचि रखने वाले शहरवासी चाय और मूंगफली के साथ गली, चौराहों, ठइओं पर सीट के वर्ग को लेकर बहस मे मशगूल थे। हर कोई वर्ग की रस्सी को अपने अपने कोने से खोलता हुआ परिणाम तक पहुंच रहा था। अब जाकर देहरादून मुख्य कार्यालय ने अपने पत्ते खोले और शहर से सीट सामान्य घोषित कर दी है।
एलान किया गया है कि जिला उधम सिंह नगर से इस बार मेयर प्रत्याशी की सीट सामान्य होगी। सम्पूर्ण जिले की कोर सीट रुद्रपुर मानी नही जाती स्वघोषित है। जिस तरह शिशु को गर्भनाल से सारे पोषण तत्व मिलते हैं, वैसे ही जिले की राजनिति को पोषण देने वाली सीट रुद्रपुर है। यहां की मेयर सीट से दावेदारी पाकर जीतने वाला उम्मीदवार देहरादून और दिल्ली से हर तरह का पोषण पा सकता है। सीट के वर्ग पर हारने वाला कोई भी शहरवासी निराश ना हो अभी चाय के कई चक्कर उम्मीदवारी पर लग सकते हैं। अभी बौर फूंटे है। अब यह देखना होगा की कौन सी पार्टी किस उम्मीदवार पर अपना दांव खेलती है। इस बार के नगर निगम के चुनाव के नतीजों से ही 2027 के विधानसभा चुनावों के परिणामों की आधारशिला भी रखी जाएगी।