बेबाक चर्चा
रुद्रपुर। किच्छा बाईपास रोड पर स्थित भारत इंजीनियरिंग वर्क्स के गोदाम में रविवार सुबह भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपये का इलेक्ट्रिकल सामान जलकर नष्ट हो गया, जबकि आग बुझाने के प्रयास में एक महिला फायरकर्मी भी झुलस गईं।
जानकारी के अनुसार, किच्छा बाईपास रोड पर महिंद्रा शोरूम के सामने वाली गली में स्थित भारत इंजीनियरिंग वर्क्स के गोदाम से सुबह करीब 7:05 बजे आग की ऊंची लपटें उठने लगीं। सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। आग की भयावहता को देखते हुए रुद्रपुर और पंतनगर फायर स्टेशनों के अलावा बजाज कंपनी से भी एक-एक फायर यूनिट बुलाई गई।
अग्निशमन अधिकारी महेश चंद्र ने बताया कि कुल चार गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाने का प्रयास किया गया। आग बुझाने के अभियान के दौरान, फायरकर्मी गंगोत्री झुलस गईं, जिन्हें इलाज के लिए तुरंत जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम में इलेक्ट्रिकल पैनल, एलईडी बल्ब और तार जैसे ज्वलनशील पदार्थ भारी मात्रा में रखे होने के कारण आग तेजी से फैली। दमकल की गाड़ियों में पानी खत्म होने पर भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) से पानी की व्यवस्था की गई।
करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पूरी तरह से काबू पाया जा सका। अग्निशमन अधिकारी के अनुसार, आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है और मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, “घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है, जो एक राहत की बात है। हालांकि, आग से भारी मात्रा में सामान नष्ट हुआ है, जिसके नुकसान का आकलन किया जा रहा है।”