Headline
लखनऊ: 10 लाख की घूस लेते CBI ने रंगे हाथों पकड़े नारकोटिक्स के दो इंस्पेक्टर, अब तक 6 गिरफ्तार
आगरा: गुजरात के चौकीदार के नाम पर ₹3.25 करोड़ का GST घोटाला, पुलिस ने शुरू की जांच
पीलीभीत: स्कूल वैन का कहर, 10 बच्चे घायल, एक गंभीर; ग्रामीणों ने बचाई जान
रुड़की: ‘ऑपरेशन कालनेमि’ से मचा हड़कंप, कलियर शरीफ में पकड़े गए 13 ‘ढोंगी’, 2 बांग्लादेशी भी शामिल
उत्तराखंड: शादी के नाम पर विधवा से लाखों की ठगी, साइबर सेल ने शुरू की जांच
रुद्रपुर को नहीं बनने देंगे नशा माफियाओं का गढ़ः विकास शर्मा
मासूमों की जान पर मौत का हमला! रंजिश में 426 बच्चों के खाने में मिलाया फिनाइल,  बड़ी साजिश का खुलासा
राजधानी में ‘इंसानियत शर्मसार’, 6 महीने का मासूम 90 हजार में बिका, हॉस्पिटल संचालक समेत 7 गिरफ्तार
दर्दनाक हादसा: बुढ़ापे का सहारा और बचपन का उल्लास सड़क पर बिखरा, 11 श्रद्धालुओं की मौत; 45 लहूलुहान

रुद्रपुर को नहीं बनने देंगे नशा माफियाओं का गढ़ः विकास शर्मा

Spread the love

बेबाक चर्चा

– नशा माफियाओं के खिलाफ शिकायत लेकर पहुंचे लोगों को महापौर ने किया आश्वसस्त

रुद्रपुर। शहर के ट्रांजिट कैंप क्षेत्र में स्थित एक बड़े सार्वजनिक पार्क को नशेड़ियों और अपराधियों ने अड्डा बना लिया है, जिससे क्षेत्रवासियों का जीना दुश्वार हो गया है। वार्ड नंबर 10, ठाकुरनगर के परेशान नागरिकों ने मंगलवार को महापौर विकास शर्मा से मुलाकात कर इस गंभीर समस्या के समाधान की मांग की।

 

 

क्षेत्रीय नागरिकों ने महापौर को एक ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उक्त पार्क में लंबे समय से कच्ची शराब, चरस, स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों की खुलेआम बिक्री की जा रही है। पार्क में सरेआम जुआ और नशे का कारोबार चरम पर है। न केवल वयस्क, बल्कि नाबालिग बच्चों को भी इन माफियाओं द्वारा नशे की दलदल में धकेला जा रहा है। महिलाएं और बेटियां जब इस रास्ते से गुजरती हैं, तो नशे में धुत्त लोग उन पर फब्तियां कसते हैं, गालियां देते हैं और छेड़खानी तक करने से नहीं चूकते। विरोध करने पर ये असामाजिक तत्व हाथापाई और धमकियों पर उतर आते हैं।

 

क्षेत्रवासियों ने यह भी बताया कि इस मुद्दे को कई बार ट्रांजिट कैंप थाने में उठाया गया, लेकिन पुलिस की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे नशा माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गए हैं। स्थानीय लोगों में डर का माहौल इस कदर है कि कोई भी अकेले इन तत्वों का विरोध करने की हिम्मत नहीं जुटा पाता।

 

महापौर ने लोगों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि नगर निगम की टीम जल्द ही मौके पर जाकर अतिक्रमण हटाने और नशेड़ियों के ठिकानों को ध्वस्त करने की कार्रवाई करेगी। उन्होंने कहा कि नजूल भूमि पर अवैध कब्जा कर उसे नशे का अड्डा बनाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ नगर निगम बुलडोजर कार्रवाई भी करेगा।

 

महापौर विकास शर्मा ने कहा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी द्वारा शुरू किए गए ‘ड्रग्स फ्री उत्तराखंड’ अभियान में नगर निगम पूरी सक्रियता से भागीदारी निभा रहा है। हाल ही में संजय नगर खेड़ा क्षेत्र में भी ऐसे ही नशा माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई थी, अब ट्रांजिट कैंप और अन्य इलाकों में भी ऐसे अवैध अड्डों का सफाया किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कुछ बाहरी तत्व रुद्रपुर की शांति व्यवस्था को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन नगर निगम किसी भी हाल में रुद्रपुर को नशा माफियाओं का गढ़ नहीं बनने देगा। नगर निगम का बुलडोजर अब उन सभी अवैध अतिक्रमणों पर चलेगा, जहां से गैरकानूनी गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है।

 

महापौर से मुलाकात करने वालों में देव शर्मा, विक्की, राजवीर, रवि कुमार, विमलेश, विश्वनाथ, राकेश, उर्मिला, मालती, संध्या, कल्याणी, राजवती, देवकी देवी, अर्चना, प्रिंका, भानू, गोरी, ममता, अनीता, सुचित्रा, प्रवेश, सीमा समेत बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top