बेबाक चर्चा |
शैल सांस्कृतिक समिति (शैल परिषद),रुद्रपुर स्थित शैल भवन प्रांगण में आयोजित उत्तरायणी महोत्सव के द्वितीय दिवस दिनांक 14/01/2025 दिन मंगलवार को मुख्य रूप से शैल सांस्कृतिक समिति के अध्यक्ष श्री गोपाल पटवाल, महामंत्री एडवोकेट श्री दिवाकर पांडे, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री श्री हरीश पनेरू, श्री संजय सिंह, श्री उत्तम जंतवाल, श्री शेखर जुयाल, श्री अनुज पाठक, श्री मनीष बेलवाल जी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया।
उत्तरायणी महोत्सव के द्वितीय दिवस महिलाओं द्वारा मंगल गीत (शगुन-आखर)प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की गईं तत्पश्चात परिवर्तन सांस्कृतिक समिति खटीमा के कलाकारों द्वारा माँ नंदा माँ सुनंदा की राजजात यात्रा की प्रस्तुति की गई, तत्पश्चात उत्तराखंड के प्रसिद्ध कलाकार हरेंद्र कथायत ने “ओ मेरी परमिला,समझी रोए जन” एवं हाथ दातुली कमर जोड़ी “गीत गाकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।
उत्तराखंड के पारंपरिक छोलिया नृत्य के कलाकारों ने श्री गोल्जयू मंदिर से कार्यक्रम स्थल तक अपने नृत्य से सभी को रोमांचित कर दिया।
शैल प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम को उत्तराखंड के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी द्वारा दूरभाष के माध्यम से संबोधित किया गया ।
कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए स्वरमयी म्यूजिक एंड डांस एकेडमी रुद्रपुर एवं मानसखंड युवा वेलफेयर सोसाइटी मुरादाबाद की प्रस्तुति,जय माता दी ग्रुप दिनेशपुर एवं विजडम सीनियर सेकेंड्री स्कूल रुद्रपुर की प्रस्तुति ने समारोह को मंत्रमुग्ध कर दिया।
समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नैनीताल सांसद श्री अजय भट्ट जी का शैल पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ एवं अंग वस्त्र देकर स्वागत करा गया
लोक कलाकार विक्की आर्य ने “मोतिमा बौराण”…..”जय हो कुमाऊं जय हो गढ़वाला”….. तथा “गुलाबी शरारा…….”आदि
गीत प्रस्तुत कर दर्शको को झूमने में मजबूर कर दिया ।
इस अवसर पर पंतनगर विश्वविद्यालय के पूर्व वाइस चांसलर श्री बी.एस.बिष्ट,लक्की खरबन्दा, गणेश उपाध्याय, सिविल जज न्यायालय परिसर रुद्रपुर श्री हेमंत राणा,श्री विवेक राणा, नदीम जी, रिजवान जी, ए.डी.जे. मीना देवपा,संगीता आर्य, सी.जी.एम. अनीता गुंज्याल, शंकर चक्रवर्ती, श्री लीलांबर जोशी, श्री समीर चतुर्वेदी,शैल परिषद के अध्यक्ष गोपाल सिंह पटवाल, महामंत्री एड 0दिवाकर पाण्डे,कोषाध्यक्ष डी0के0दनाई,उपाध्यक्ष मोहन उपाध्याय,पूरन चन्द्र जोशी,राजेन्द्र सिंह बोरा, दिनेश बम ,संजीव बुधौरी, हरीश दनाई ,नरेंद्र रावत, सतीश लोहनी, जगदीश बिष्ट, सी0 बी0 घिंडियाल, एल0डी0 जोशी ,प्रकाश जोशी,महेश कांडपाल, डी0एस0 मेहरा,त्रिभुवन जोशी ,हरीश मिश्रा, के0के0मिश्रा,दयाकिसन बुढ़लाकोटी ,मुकुल उप्रेती,त्रिलोचन पनेरू,डी0डी0गुणवन्त,तनुजा बुधौरी, विनीता पांडे, सुधा पटवाल ,लीला दनाई, नीलम कांडपाल ,भावना मेहरा, मंजू दनाई ,सुनीता पांडे ,तारा जोशी, शोभा मिश्रा, प्रभा मेहरा ,शालिनी बोहरा, सरिता उपाध्याय ,हेमा पंत, कुमकुम उपाध्याय, रेखा, पूजा, भारती जोशी,गगन कांडपाल आदि उपस्थित थे।