रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
नगर निकाय चुनावों की तैंयारियों को जिला प्रशासन की ओर से हर स्तर पर प्राथमिकता दी जा रही है। गुरूवार को चुनाव अधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद आज शुक्रवार को अपर जिलाधिकारी ने चुनाव में सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। निकाय चुनावों को शांतिपूर्ण ढंग से पूरा करने के लिए सभी कार्याे की मुस्तैदी से जांच की जा रही है।
आज अपर जिलाधिकारी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अशोक कुमार जोशी ने मासिक ईवीएम वेयर हाउस का बाहरी निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। अपर जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान सुरक्षात्मक दृष्टि से लगाए गए सीसी टीवी कैमरों व अग्निशमन यंत्रो को भी देखा। निरीक्षण के दौरान उन्होने सहायक निर्वाचन अधिकारी को निर्देश दिये कि वेयर हाउस में सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबन्द रखी जायें। सीसी टीवी कैमरे के स्टोरेज ब्रेकअप पर भी नजर रखने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी राजेन्द्र सिंह अधिकारी एंव अन्य सुरक्षा कर्मी आदि मौजूद रहे।