रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
रक्तदान की माध्यम से लााखों लोगों की सेवा करने वाले श्री गुरूरामदास जी सेवा ट्रस्ट ने अब विकलांग व्यक्तियों की मदद का बीड़ा उठाया है। वर्तमान समय तक ट्रस्ट अब तक 18 व्हीलचेयर की मदद लोगों को पहुंचाई गई है।
मंगलवार शाम को श्री गुरूरामदास जी सेवा ट्रस्ट ने कुुंमा ज्वैलर्स के सौजन्य से पीलीभीत के सोमपाल को व्हीलचेयर प्रदान की। श्री गुरूरामदास जी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष हरविंदर चुग ने बताया कि अब तक कई लोगों को व्हीलचेयर प्रदान कर उनकी मदद की जा चुकी है। इस मुहिम में सिख वेलफेयर सोसायटी बाजपुर ने भी कदम से कदम मिलाकर उनका साथ दे रही है। व्हील चेयर के अलावा जरूरतमंदो की हर संभव मदद उनका ट्रस्ट करता है। दवाईयों से लेकर अन्य मेडिकल उपकरण की मदद भी जरूरतमंदो तक पहुंचाई जाती है। इस मौके पर उनके साथ हरविंदर सिंह, रीता ठाकुर, सनी गाबा, जितेंद्र शर्मा, ममता जीना, प्रदीप खालसा और विभा पांडे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।