बेबाक चर्चा।
खबर इस प्रकार है की पुलिस की चेकिंग के दौरान एक युवक से बरामद हुई स्मैक, 10.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई। आरोपी युवक को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।
एसओ उमेश कुमार ने बताया कि एसआई शंकर सिंह बिष्ट, एएसआई कृपाल सिंह, धनराज, बबीता ने गश्त के दौरान सिद्ध नवदिया चौराहे से सिद्ध नवदिया की ओर बाइक से आते एक युवक को देखा जब पुलिस की नज़र युवक पर गयी तो पुलिस को देखकर युवक ने बाइक मोड़ने का प्रयास किया। इसी भागम भाग में पुलिस ने युवक को पकड़ लिया और मौके पर उसके पास से 10.62 ग्राम स्मैक बरामद हुई।
आरोपी युवक ने अपना नाम सुखविंदर सिंह उर्फ सुखा पुत्र अमरजीत सिंह निवासी बलखेड़ा बताया। सुखविंदर ने पुलिस को बताया कि उसने इसे राजू सिंह निवासी गिधौर से खरीदा है। राजू स्मैक लेकर पैकेट में भरकर बेचता है। पुलिस ने बाइक जब्त कर आरोपी सुखविंदर सिंह को गिरफ्तार कर लिया।