Bebak charcha
**रुद्रपुर।** आबकारी विभाग ने उत्तर प्रदेश से तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब की एक बड़ी खेप को फिल्मी अंदाज में पीछा करके पकड़ा है। विभाग की टीम से बचने की कोशिश में तस्कर ने अपनी कार को एक संकरे रास्ते पर मोड़ दिया, जहां वह फंस गई। भागने की कोशिश में आरोपी घायल हो गया, जिसके बाद टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
### **मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई**
आबकारी विभाग को पिछले कुछ दिनों से यह जानकारी मिल रही थी कि कुछ तस्कर यूपी से सस्ती शराब लाकर रुद्रपुर में बेच रहे हैं। इसी सूचना के आधार पर, रविवार देर रात विभाग की टीम ने घेराबंदी शुरू की। रात करीब 10:30 बजे मुखबिर ने सूचना दी कि एक कार (यूपी 16-बीयू-5444) ट्रांजिट कैंप के फुलसुंगा मार्ग से गुजर रही है, जिसमें शराब भरी हुई है।
### **संकरी गली में फंसी कार, भागने की कोशिश में घायल हुआ तस्कर**
फुलसुंगा से ट्रांजिट कैंप की ओर आ रही कार को आबकारी टीम ने रुकने का इशारा किया। टीम को देखते ही चालक ने गाड़ी की रफ्तार बढ़ा दी और उसे शिमला बहादुर की ओर मोड़ दिया। हालांकि, आगे एक संकरी गली होने के कारण कार वहां फंस गई। इस बीच, टीम ने कार को घेर लिया। खुद को फंसा देख चालक भागने की कोशिश करने लगा, जिसमें वह चोटिल हो गया। भागने की हड़बड़ी में कार का पिछला शीशा भी टूट गया।
आबकारी टीम ने आरोपी को हिरासत में ले लिया। पूछताछ के बाद उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।