रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
किच्छा में प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहे एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने बदमाश से तमंचा भी बरामद किया है। बदमाश को सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सोमवार रात को पुलिस को सूचना मिली कि कुरैशी मोहल्ले का एक व्यक्ति प्रतिबंधित मांस की तस्करी कर रहा है। सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो पुलिस को एक संदिग्ध व्यक्ति मोटर साइकिल से जाता दिखाई दिया। व्यक्ति की मोटर साइकिल के पीछे एक कट्टा भी बंधा हुआ था। पुलिस को पीछा करता देख व्यक्ति धौरा डाम की दिशा में भाग निकला। टीम ने कलकत्ता पुलिस चौकी को घटना की जानकारी दी। कलकत्ता पुलिस चौकी के कर्मियों ने बेरिकेटिंग लगा कर बाइक सवार को रोकने का प्रयास किया तो वह बाइक छोड़ कर जंगल की तरफ भाग निकला। आरोपी ने पीछा कर रही पुलिस पर देशी कट्टे से फायर कर दिया। पुलिस की जबावी कार्यवाही में बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया। बदमाश ने अपना नाम तस्लीम कुरैशी निवासी कुरैशी मौहल्ला किच्छा बताया। पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर सीएचसी में भर्ती कराया। यहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार देकर उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी संगीन धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।