रुद्रपुर। बेबाक चर्चा
नए साल में भी पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ अभियान जारी है। एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में एक नशा तस्कर पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने नशा तस्कर के कब्जे से करोड़ो की स्मैक और तमंचा सहित जिंदा कारतूस बरामद किया है।
एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में एसओजी और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में बड़ी सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार रिफाकत हुसैन पुत्र शेखावत निवासी फतेहगंज पश्चिमी बरेली, नशे का कारोबारी और 25 हजार का ईनामी बदमाश है। जानकारी के अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि रिफाकत नशे की बड़ी खेप लेकर उत्तराखंड में घुसने का प्रयास कर रहा है। एसओजी और पुलिस ने रिफाकत का पीछा किया। पुलिस से भागने का प्रयास करते हुए रिफाकत ने 315 बोर के तमंचे से दो राउंड फायर किए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली रिफाकत के पैर में जा लगी। रिफाकत को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने रिफाकत से एक किलो 60 ग्राम स्मैक , 315 का अवैध तमंचा, दो खोखे और दो जिंदा कारतूस बरामद किए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने मौके का मुआयना किया। और ईनमी तस्कर से पूछताछ की।