बेबाक चर्चा
बणद्वारा में दो प्रत्याशियों को मिले बराबर वोट, सिक्का उछालकर हुआ फैसला, नारायणबगड़ में रिककाउंटिंग के बाद एक वोट से जीतीं रजनी देवी
उत्तराखंड में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना में चमोली जिले से बेहद रोचक और दिलचस्प परिणाम सामने आ रहे हैं। कहीं प्रधान पद का फैसला सिक्का उछालकर (टॉस) करना पड़ा, तो कहीं दोबारा मतगणना के बाद एक प्रत्याशी महज एक वोट से विजयी हुआ। इन नतीजों की पूरे क्षेत्र में खूब चर्चा हो रही है।
जब सिक्का उछालकर चुना गया प्रधान
पहला मामला ग्राम पंचायत बणद्वारा का है, जहां प्रधान पद पर मुकाबला टाई हो गया। यहां कुल 383 वोट पड़े थे, जिसमें प्रत्याशी नितिन और रविंद्र, दोनों को 138-138 वोट मिले। बराबर मत आने के बाद चुनाव अधिकारियों ने दोनों प्रत्याशियों की सहमति से टॉस कराने का फैसला किया।
सिक्का उछाला गया तो किस्मत ने नितिन का साथ दिया और उन्हें विजयी घोषित किया गया। खास बात यह है कि विजेता बने नितिन गोपेश्वर पीजी कॉलेज से एमए अर्थशास्त्र की पढ़ाई कर रहे हैं और एनएसयूआई से जुड़े हैं। वह 2022-23 में छात्रसंघ महासचिव भी रह चुके हैं। उनकी इस अप्रत्याशित जीत से समर्थकों में जश्न का माहौल है।
कांटे की टक्कर में एक वोट से मिली जीत
वहीं, दूसरा रोमांचक मुकाबला नारायणबगड़ ब्लॉक की ग्राम पंचायत कोट में देखने को मिला। यहां प्रधान पद की प्रत्याशी रजनी देवी और कुलदीप सिंह को 72-72 बराबर मत मिले। मुकाबला टाई होने के बाद जब दोबारा मतगणना (रिककाउंटिंग) कराई गई, तो उसमें रजनी देवी को 73 और कुलदीप सिंह को 72 मत प्राप्त हुए। इस प्रकार, रजनी देवी ने यह कांटे की टक्कर वाला चुनाव महज एक वोट के अंतर से जीत लिया।