Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

खेल मंत्री रेखा आर्या ने साईकिलिंग वेलोड्रोम का किया लोकार्पण।

Spread the love

रुद्रपुर। बेबाक चर्चा

खेल मंत्री रेखा आर्या ने लाख की लागत से नव निर्मित साईकिलिंग वेलोड्रोम का पूजा अर्चना एवं फीता काटकर लोकार्पण किया।

खेल मंत्री ने कहा कि वेलोड्रोम खेल के क्षेत्र में बड़ा कार्य है। जिससे जनपद व प्रदेश के खिलाड़ियों लाभ मिलेगा। उन्होने कहा कि देश का यह 8वां वेलोड्रोम है। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी हमारे लिए गर्व की बात है। राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक लाने वाले खिलाड़ियों को 12 लाख की नकद धनराशि दी जायेगी। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों के लिए लगातार कैम्प आयोजित किये जा रहे है तथा प्रदेश सरकार खिलाड़ियो को सभी सुविधाए मुहैया कराई जाएंगी। खिलाड़ियो के लिए सभी संसाधन जुटाये जायेगें व कोचो के भी व्यवस्थाए सुनिश्चित की जायेगी। ऐसे संसाधन होंगे की हमारे खिलाड़ियो को बाहर न जाना पड़े। उन्होने कहा कि राष्ट्रीय खेलो के आयोजन हेतु सभी कार्य तय समय पर पूर्ण कर लिए जायेगें धनराशि की कोई कमी नही है। उन्होने कहा कि 38वें राष्ट्रीय खेलो में साईकिलिंग, बॉलीवाल, हैण्डवॉल जिले में आयोजित किए जाएंगे। निर्वतमान मेयर रामपाल सिंह ने कहा वेलोड्रोम हमारे जनपद के लिए बड़ी सौगात है, इससे खेलो को नया आयाम मिलेगा व जनपद के खिलाड़ियों को सुविधाए मिलेगीं।

कार्यक्रम में प्रदेश संयोजक भाजपा भारत भूषण चुघ, महामंत्री अमित नारंग, शालिनी बोहरा, माही सकलानी, आरएफसी बीएल फिरमाल, उप जिलाधिकारी मनीष बिष्ट, उप निदेशक खेल रश्किा सिद्दकी, जिला क्रीडा अधिकारी जानकी कार्की, जिला युवा कल्याण अधिकारी बीएस रावत, जिला पूर्ति अधिकारी विपिन कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी व्योमा जैन, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुकुल चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top