Headline
छत्तीसगढ़ शराब घोटाला: ED का बड़ा आरोप, पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य सिंडिकेट के ‘सरगना’ थे
बरेली में नकली दवाओं का बड़ा रैकेट, 12 थोक विक्रेताओं पर शक की सुई
गोरखपुर: पशु तस्करों ने छात्र की हत्या की, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा और पथराव
बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़, 5 बाइक के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार
रुद्रपुर: UP से तस्करी कर लाई जा रही शराब पकड़ी, फिल्मी स्टाइल में पीछा कर तस्कर गिरफ्तार
हजारीबाग में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, ₹1 करोड़ का इनामी नक्सली कमांडर ढेर
इंदौर में ‘काल’ बनकर दौड़ा बेकाबू ट्रक, सात से ज्यादा लोगों की मौत की आशंका
किच्छा फायर बिग्रेड स्टेशन हेतु 4 करोड़ की मिली वित्तीय स्वीकृति –बेहड़
पंतनगर यूनिवर्सिटी में बीटेक छात्र ने फांसी लगाकर दी जान, छात्रावास में मचा हड़कंप

टाटा ग्रुप की टाटा स्टील को बड़ा झटका लगा है कंपनी को 1902 करोड़ रुपए का एक डिमांड नोटिस मिला है

Spread the love

बेबाक चर्चा

इसे ओडिशा में जाजपुर के डिप्टी डायरेक्टर ऑफ माइंस की ओर से भेजा गया है।

यह नोटिस 3 जुलाई को जारी किया गया। यह कंपनी के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक से खनिजों की डिस्पैच में कमी को लेकर भेजा गया है।

यह मामला 23 जुलाई 2023 से 22 जुलाई 2024 तक के चौथे साल के माइन डेवलपमेंट एंड प्रोडक्शन एग्रीमेंट (एमडीपीए) के तहत आता है। ओडिशा सरकार का कहना है कि कंपनी ने खनिजों की आपूर्ति में कमी की। जो मिनरल्स (अन्य एटॉमिक और हाइड्रोकार्बन एनर्जी मिनरल्स) कंसेशन रूल्स, 2016 के नियम 12ए का उल्लंघन है। इसमें परफॉर्मेंस सिक्योरिटी भी शामिल है।

सरकार ने क्या कहा?

ओडिशा के सुकिंदा क्रोमाइट ब्लॉक में टाटा स्टील का बड़ा खनन क्षेत्र है। जिसे लेकर सरकार का दावा है कि कंपनी ने तय मात्रा में खनिज नहीं भेजे। जिसके लिए इस राशि की मांग की गई है।

कंपनी ने क्या दिया जवाब?

टाटा स्टील ने सरकार के इस दावे को गलत बताया और कानूनी लड़ाई लड़ने की बात कही है। कंपनी का कहना है कि सरकार का फैसला ठोस आधार पर नहीं है।

निवेशकों को चेतावनी

इधर, शेयर बाजार से जुड़े लोगों और आम निवेशकों के लिए यह खबर महत्वपूर्ण है। क्योंकि, इसका सीधा असर टाटा स्टील के शेयरों पर पड़ सकता है। जिससे सोमवार को बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है।

शेयर गिरावट के साथ बंद

शुक्रवार यानी 4 जुलाई को शेयर 163.10 रुपए बंद हुए। शेयरों में 2% की गिरावट देखी गई। आकंड़ों की मानें तो कंपनी का शेयर पिछले 6 माह में 18% तक चढ़ा है। साथ ही, इसने 2 हफ्ते में 7% की तेजी देखी गई है। कंपनी का मार्केट कैप 2 लाख करोड़ रुपए है। ऐसे में माना जा रहा है कि सोमवार को बाजार खुलने पर कंपनी के शेयरों में और गिरावट आ सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top