सीरवी क्षत्रिय समाज रुद्रपुर उत्तराखंड का वार्षिक समारोह का समापन हुआ । जिसमे आई माताजी के भजनो का प्रोग्राम रखा गया। जहाँ कलाकार जेठाराम जी ओर रेशमा रामजी माउंट आबु वालों की टीम के द्वारा प्रस्तुति दी गई एवं साथ ही सभी जीवजंतु व धरती माता के हमेशा निरोगी रहने की प्रार्थना की गई।
आयोजन में दूसरे दिन भंडारा रखा गया जिसमे ब्लोसम अकेडमी के नन्ने-मुने बच्चों के साथ सभी भगतो ने परसाद लिया। ब्लोसम अकेडमी के एम डी अनिल रावत का समाज के अध्यक्ष ओगड राम् द्वारा शाल ओड़ाकर स्वागत किया गया। समारोह में समाज के उपाध्यक्ष मोहन लाल सोलकी, कोषाध्यक्ष सजाराम, मीडिया प्रभारी रमेश गेहलोत, खेल मंत्री नैनाराम व मुकेश गेहलोत थानाराम, वोराराम सचिव, दयाराम सचिव ओर मुकेश, भागाराम, भवरलाल, दुदाराम, प्रेम् सिंह,राघे श्याम, ओर महिला मंडल के साथ पुरा समाज खूब माताजी के जय करे लगाए ओर भंडारे के साथ समापन किया।