बेबाक चर्चा
सितारगंज। सिडकुल स्थित एक कंबल फैक्ट्री में काम करने वाले युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। युवक का शव सोमवार को फैक्ट्री परिसर के अंदर एक पेड़ से फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजनों ने इसे आत्महत्या मानने से इनकार करते हुए हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है और मामले की जांच में जुट गई है।
क्या है पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, पीलीभीत जिले के अमरिया निवासी शिवम कुमार (18), पुत्र राजेंद्र पाल, सितारगंज के उकरौली गांव में अपने परिवार के साथ किराए के मकान में रहता था। वह सिडकुल की एक कंबल बनाने वाली कंपनी में कार्यरत था।
मृतक के भाई राजेंद्र पाल ने बताया कि शिवम 25 जुलाई को काम के लिए घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा। परिवार वालों की उससे आखिरी बार 27 जुलाई की दोपहर को फोन पर बात हुई थी। जब वह तीन दिन तक घर नहीं आया तो परिवार चिंतित था। सोमवार को उन्हें कंपनी से सूचना मिली कि शिवम का शव परिसर के अंदर एक पेड़ पर प्लास्टिक के बैग से बने फंदे से लटका है।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए खटीमा भेज दिया। जवान बेटे की मौत की खबर से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का आरोप है कि शिवम आत्महत्या नहीं कर सकता, उसकी हत्या की गई है। पुलिस फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है और हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।